मोटी तोंद पिचकाने का 'सस्ता' तरीका, भरपेट खाकर भी ऐसे होगा वेट लॉस

27 Nov 2024

कॉर्न यानी मक्का हमेशा से भारतीय खानपान का हिस्सा रहा है. आज भी मक्का हमारे खानपान में शामिल है. चाहे वो पॉप कॉर्न, कॉर्न फ्लेक्स हो या फिर भुट्टा भून कर खाना, लोग बड़े ही चाव से मक्का खाते हैं.

Photo- Freepik

मक्का फाइबर, कई तरह के विटामिन्स, मिनरल्स और एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. इसमें मैंगनीज, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, जिंक और कॉपर भी मौजूद हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

Photo- Freepik

मक्का फाइबर का बेहतरीन स्रोत होता है जिसे खाने से अचानक से ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता. मक्का को आप भूनकर या उबालकर खा सकते हैं.

ब्लड शुगर कंट्रोल

Photo- Freepik

अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो इसे आसान बनाने के लिए अपनी डाइट में मक्का शामिल करें.

वजन घटाने में मददगार

Photo- Freepik

मक्का खाने से पेट देर तक भरा रहता है जिससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं लेते हैं. नियमित रूप से मक्का खाना वजन घटाने में मददगार साबित होगा.

Photo- Freepik

सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखने के लिए मक्का का सेवन करें. यह विटामिन सी का महत्वपूर्ण स्रोत होता है जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूती देता है.

मजबूत इम्यूनिटी

Photo- Freepik

मक्का में मौजूद फाइबर और फाइटोन्यूट्रिएंट्स खून से खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और हृदय को मजबूत बनाते हैं. इसे खाने से खून का लिपिड प्रोफाइल ठीक रहता है.

मजबूत हृदय

Photo- Freepik

मक्का में Lutein और Zeaxanthin नामक दो एंटिऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारी आंखों को स्वस्थ रखते हैं. इससे उम्र संबंधी आंखों की परेशानी नहीं होती और मोतियाबिंद का खतरा भी कम होता है.

स्वस्थ आंखें

Photo- Freepik

जो लोग ग्लूटन सेंसिटिव हैं या फिर ग्लूटन फ्री डाइट पर हैं, उनके लिए मक्का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि यह ग्लूटन फ्री होता है.

ग्लूटन फ्री

Photo- Freepik