पृथ्वी पर मौजूद सभी फूड्स में फलों को सबसे हेल्दी माना जाता है. फल विटामिन्स, मिनरल्स और सभी तरह के एंटिऑक्सिडेंट्स के बेहतरीन स्रोत होते हैं.
Photo- Freepik
लेकिन फलों को गलत समय पर खाने से शरीर को फायदे की जगह नुकसान होने लगता है. कुछ फलों को रात में सोने से पहले खाने से नुकसान होता है. हम आपको ऐसे ही 6 फलों के बारे में बता रहे हैं.
Photo- Freepik
केला नैचुरल शुगर और फाइबर से भरपूर होता है जिसे रात में खाने से आपको पाचन संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं और नींद में भी खलल पड़ सकती है.
Photo- Freepik
आयुर्वेद में कहा गया है कि रात में केला खाने से गले की समस्याएं होती हैं.
Photo- Freepik
सेब बेहद पौष्टिक माना जाता है लेकिन सोने से पहले अगर आप सेब खाते हैं तो उसमें मौजूद एसिड के कारण आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है. इससे आपका स्लीप साइकिल डिस्टर्ब हो सकता है.
Photo- Freepik
चीकू में उच्च मात्रा में शुगर और फाइबर पाया जाता है जिसे रात के समय खाना शरीर को नुकसान पहुंचाता है. सोने से पहले चीकू खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है जिससे नींद में खलल पड़ सकती है.
Photo- Freepik
तरबूज में खूब सारा पानी होता है जिस कारण सोने से पहले इसके सेवन से रात में आपको बार-बार वॉशरूम जाना पड़ सकता है.
Photo- Freepik
तरबूज में नैचुरल शुगर की काफी मात्रा होती है जिससे आपका ब्लड शुगर भी बढ़ सकता है जो नींद प्रभावित करता है.
Photo- Freepik
अमरूद में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है जिसे रात में खाने से पेट की परेशानियां होने लगती हैं. रात को सोने से पहले अमरूद खाना पेट में गैस की दिक्कत पैदा करता है.
Photo- Freepik
अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है जिसे रात में खाने से हमारे पाचन तंत्र में जलन और सूजन हो सकती है. अगर आप सोने से पहले ज्यादा मात्रा में अनानास खाते हैं तो सीने में जलन की समस्या हो सकती है जिससे नींद नहीं आती.
Photo- Freepik
अगर आप रात में फल खाना चाहते हैं तो आप लो शुगर वाले फल जैसे बेरी या चेरी खा सकते हैं. खीरे का एक स्लाइस खाना भी शरीर को फायदा पहुंचाता है.
Photo- Freepik