आलू से भी घटा सकते हैं वजन अगर जान लिया खाने का ये बेस्ट तरीका

भारतीय खानपान में आलू का अहम हिस्सा है, खासकर उत्तर भारतीय राज्यों में. बहुत से घरों में तो आलू लगभग हर सब्जी में डाला जाता है और बच्चों को आलू खासतौर पर पसंद होता है.

Credit- Freepik

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रोजाना आलू खाना सही है? और अगर हां तो एक दिन में कितना आलू खाना हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है? आइए इन सभी सवालों के जवाब तलाशते हैं-

Credit- Freepik

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आलू का रोजाना सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि, इसमें यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप सही मात्रा में आलू का सेवन करें.

रोजाना आलू खाना सही?

Credit- Freepik

आप आलू को किस तरह पका रहे हैं, ये बात भी बहुत मायने रखती है. डीप फ्राई करके आलू खाना फायदे की जगह नुकसान पहुंचाता है. आलू खाने का सही तरीका है कि उसे भुनकर या उबालकर खाया जाए.

Credit- Freepik

एक दिन में हमें एक मध्यम आकार का आलू खाना चाहिए. दो छोटे आकार का आलू खाना भी हमारे लिए फायदेमंद साबित होता है. इससे हृदय रोग, स्ट्रोक और डायबिटीज का खतरा कम होता है.

एक दिन में कितना आलू खाना सही?

Credit- Freepik

आलू विटामिन्स और मिनरल्स का बेहतरीन स्रोत है. एक मीडियम आकार के आलू (लगभग 173 ग्राम) में 161 कैलोरी, 0.2 ग्राम फैट, 36.6 ग्राम कार्ब्स, 3.8 ग्राम फाइबर होता है.

आलू खाने के 5 फायदे- विटामिन्स मिनरल्स की कमी पूरी

Credit- Freepik

आलू में विटामिन C, B6, पोटैशियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, नियासिन और फॉलेट पाया जाता है. आलू को छिलका सहित खाना शरीर को विटामिन्स और मिनरल्स देता है. छीलकर खाने से आलू से मिलने वाले फायदे कम हो जाते हैं. 

Credit- Freepik

आलू फ्लेवोनॉइड्स, कैरोटेनोइड्स और फेनोलिक एसिड से भरपूर होता है जो शरीर में एंटिऑक्सिडेंट्स की तरह काम करते हैं.

एंटिऑक्सिडेंट्स से भरपूर है आलू

Credit- Freepik

ये शरीर में हानिकारक चीजों को निष्क्रिय कर देते हैं जिससे हृदय रोगों, डायबिटीज और कैंसर का खतरा कम होता है.

Credit- Freepik

लीडिंग हेल्थ वेबसाइट हेल्थलाइन के मुताबिक, आलू ब्लड शुगर कंट्रोल में सुधार लाता है क्योंकि इसमें खास तरह का स्टार्च, रेजिस्टेंस स्टार्च पाया जाता है. 

ब्लड शुगर को संतुलित रखता है

Credit- Freepik

कई शोध में यह बात सामने आई है कि रेजिस्टेंस स्टार्च से ब्लड शुगर कंट्रोल में सुधार आता है.

Credit- Freepik

आजकल बहुत से लोग ग्लूटन फ्री डाइट की तरफ बढ़ रहे हैं. ग्लूटन एक तरह का प्रोटीन होता है जो गेहूं, जौ, राई आदि में पाया जाता है जो कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह होता है.

ग्लूटन फ्री

Credit- Freepik

अगर आप भी ग्लूटन फ्री डाइट ले रहे हैं तो आलू बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

Credit- Freepik

एक शोध में लोगों को 38 सामान्य फूड खाने को दिया गया और उनसे पूछा गया कि कौन सा फूड खाने के बाद वो सबसे ज्यादा पेट भरा-भरा महसूस कर रहे हैं. जवाब में सभी लोगों ने आलू का नाम लिया.

वेट लॉस में फायदेमंद

Credit- Freepik

आलू खाने से देर तक पेट भरा रहता है जिससे वेट लॉस करने या उसे नियमित रखने में मदद मिलती है. इससे बार-बार भूख लगने की समस्या नहीं होती.

Credit- Freepik