सुबह खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, दिनभर बनी रहेगी हिरण जैसी फुर्ती

आप सुबह क्या खाते हैं, आपके दिन भर का एनर्जी लेवल उस पर निर्भर करता है. इसलिए दिन की शुरुआत के लिए किसी ऐसे फूड का चयन करना चाहिए जो हमारी संपूर्ण सेहत के लिए सही हो.

Credit- Getty Images

खाली पेट अच्छा फूड खाने से हमारा मेटाबॉलिज्म सही रहता है, शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और हमारा एनर्जी लेवल बना रहता है. आज हम आपको पांच फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाली पेट खाना सही माना जाता है.

Credit- Getty Images

खाली पेट जायफल खाने से हमारे पेट की सेहत अच्छी रहती है और पेट फूलने, अपच की समस्या नहीं होती. यह एंटिऑक्सिडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जिसे खाली पेट खाना हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करता है.

जायफल पाउडर

Credit- Getty Images

हालांकि, हमें जायफल का सेवन रोजाना एक मिलीग्राम से ज्यादा नहीं करना चाहिए

Credit- Getty Images

 न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंजीर फाइबर से भरपूर होता है और इसमें अच्छी मात्रा में पोटैशियम और कैल्शियम पाया जाता है. 

अंजीर

Credit- Getty Images

खाली पेट अंजीर खाने से सुबह की भूख कम होती है. अंजीर, आयरन, फॉलेट और फाइबर से भरपूर होता है जिस कारण गर्भवती महिलाओं के लिए यह बहुत अच्छा माना जाता है.

Credit- Getty Images

मेथी दाना और अदरक को एक साथ सुबह खाली पेट खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं. इससे हमारा पाचन सही होता है, पेट फूलने की समस्या खत्म होती है और ब्लड शुगर लेवल सही रहता है.

मेथी दाना और अदरक

Credit- Getty Images

हलीम के बीज आयरन, कैल्शियम और विटामिन सी, ई से भरपूर होते हैं जो खून और हड्डियों को स्वस्थ रखते हैं. हलीम के बीज औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और हमारे श्वसन तंत्र, इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं.

हलीम के बीज

Credit- Getty Images

खाली पेट एक चम्मच कुलथी का पाउडर खाने से हमारा ब्लड शुगर लेवल सही रहता है, पाचन ठीक होता है और वजन भी नियंत्रण में रहता है. कुलथी में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है. 

कुलथी का पाउडर

Credit- Getty Images