सुबह मिनटों में होगा पेट साफ अगर इस तरीके से खा लिए तुलसी के पत्ते

10 Dec 2024

आयुर्वेद में नीम, तुलसी और शहद को प्राकृतिक औषधि माना गया है. सुबह के वक्त अगर नीम और तुलसी के पत्ते को शहद के साथ मिलाकर खा लिया जाए तो इम्यूनिटी मजबूत होती है, शरीर की गंदगी साफ होती है और सेहत ठीक बनी रहती है.

Credit- Freepik

नीम और तुलसी में एंटिऑक्सिडेंट और एंटिमाइक्रोबियल गुण होते हैं जबकि शहद शरीर को आराम पहुंचाता है. तीनों मिलकर शरीर को इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम और फ्लू से बचाते हैं.

Credit- Getty Images

नीम शरीर की गंदगी साफ करता है और तुलसी लीवर को मजबूत बनाती है. शहद का काम शरीर में नमी बनाए रखना है. तीनों मिलकर स्किन को सुंदर बनाते हैं और शरीर को सेहतमंद रखते हैं.

शरीर को साफ करना

Credit- Freepik

तुलसी पत्तियों के नियमित रूप से सेवन से अपच की समस्या दूर होती है. इसे खाने से गैस और पेट फूलने की दिक्कत नहीं होती, कब्ज से राहत मिलती है और सुबह आसानी से पेट साफ होता है.

कब्ज से राहत

Credit- Freepik

तुलसी हमारे पाचन तंत्र को सही करती है और नीम का पत्ता पेट के खराब बैक्टीरिया से लड़ता है. शहद पेट में अच्छे बैक्टीरिया का संतुलन बरकरार रखता है.

पाचन में सुधार

Credit- Freepik

तुलसी, नीम और शहद का मिश्रण पेट फूलना कम करता है और पाचन शक्ति मजबूत बनती है.

Credit- Freepik

नीम और तुलसी में शहद मिलाकर खाने से कफ, सर्दी-जुकाम और अस्थमा जैसी दिक्कतों से सुरक्षा मिलती है और श्वसन तंत्र साफ बनता है.

मजबूत श्वसन तंत्र

Credit- Freepik

नीम एंटिबैक्टीरियल होता है जबकि तुलसी एंटी इंफ्लामेटेरी गुणों से भरपूर होती है. शहद में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो चेहरे के दाग-धब्बों को दूर कर चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाते हैं.

स्किन के लिए जरूरी

Credit- Freepik

नीम और तुलसी ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करने का काम करते हैं. इनके साथ थोड़ी मात्रा में शहद लेने से डायबिटीज मैनेजमेंट में आसानी होती है.

ब्लड शुगर लेवल में संतुलन

Credit- Freepik

हालांकि, बिना डॉक्टर के सलाह के डायबिटीज मरीजों को अपनी डाइट में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए.

Credit- Freepik

नीम और तुलसी ओरल हेल्थ यानी मुंह की अच्छी सेहत के लिए जरूरी होते हैं जो मसूड़ों में संक्रमण रोकते हैं और सांस के दुर्गंध को भी दूर करते हैं. शहद मुंह के अल्सर को दूर करता है.

मुंह की सेहत में सुधार

Credit- Freepik