6 बातों का ध्यान रख खरीदें तरबूज, तभी रसदार और मीठा होने की मिलेगी गारंटी

गर्मियों में तरबूज खाना हमारे लिए बेहद फायदेमंद होता है. तरबूज विटामिन ए और सी, पोटैशियम, एंटिऑक्सिडेंट्स जैसे तत्वों से भरपूर होता है. इसमें लाइकोपीन नामक एंटिऑक्सिडेंट पाया जाता है जो हमें हृदय रोग, डायबिटीज और कैंसर से बचाने में मदद करता है.

Credit- Freepik

अच्छे से पका हुआ, ताजा, मीठा तरबूज शरीर को फायदा पहुंचाता है लेकिन कई बार इसे खरीदते समय हम धोखा खा जाते हैं और बिना पका या ज्यादा पका बेस्वाद तरबूज घर ले आते हैं.

Credit- Freepik

हम आपको 6 टिप्स बता रहे हैं जिन्हें जानकर आपके लिए अच्छी किस्म का तरबूज खरीदना आसान हो जाएगा.

Credit- Freepik

तरबूज अधिकतर अंडाकार या गोलाकार मिलता है. अगर तरबूज एक शेप में नहीं है, टेढ़ा-मेढ़ा है तो इसका मतलब है कि उसे उपजाने में सही मात्रा में पानी और पोषक तत्वों का ध्यान नहीं रखा गया है.

आकार

Credit- Pexels

मीठा और पका तरबूज अपने आकार के हिसाब से भारी होता है क्योंकि तरबूज में 91% तक पानी होता है. अगर तरबूज हल्का है तो इसका मतलब वो सही से पका नहीं है इसलिए वजन में भारी तरबूज खरीदें.

वजन

Credit- Pexels

तरबूज के ऊपर एक जगह पीला धब्बा होता है. तोड़ने से पहले इसी हिस्से के सहारे तरबूज जमीन पर पड़ा होता है. पीला हिस्सा बताता है कि तरबूज लंबे समय तक जमीन पर रहा है और अच्छी तरह पक गया है.

चेक करें पीला हिस्सा

Credit- Pexels

अगर तरबूज पर पीला की जगह सफेद धब्बा है तो इसका मतलब है कि तरबूज सही से पका नहीं है.

Credit- Pexels

पके और मीठे तरबूज पर जब थपकी दी जाती है तब उससे भारी आवाज निकलती है. लेकिन अगर आवाज हल्की और कम आ रही है तो इसका मतलब है कि तरबूज ज्यादा पका हुआ नहीं है.

थपथपाकर देखना

Credit- Pexels

अच्छी तरह पके और मीठे तरबूज पर नाखूनों से कुरेदने से वो नहीं फटता और न ही उस पर दबाव डालने से वो फटता है. जरूरत से ज्यादा पके तरबूज पर दबाव डालने से वो फट जाता है इसलिए सख्त तरबूज को खरीदें.

तरबूज की सख्ती

Credit- Pexels

खरीदते वक्त तरबूज की डंठल पर एक नजर डालें. डंठल अगर ज्यादा हरी है तो इसका मतलब ये है कि तरबूज सही से पका नहीं है. वहीं, अगर डंठल सूखी है तो इसका मतलब है कि तरबूज पका हुआ और मीठा है.

तरबूज का डंठल

Credit- Pexels