इन 5 चीजों में होता है जमकर प्रोटीन, 15 दिनों में मजबूत बन जाएगा शरीर

प्रोटीन हमारे शरीर के विकास के लिए बेहद जरूरी होता है. यह एमिनो एसिड्स से बना होता है और हमारा शरीर मांसपेशियों और हड्डियों के टूट-फूट की मरम्मत के लिए एमिनो एसिड का इस्तेमाल करता है.

Photo- Freepik

प्रति किलो वजन के हिसाब से हमें 0.8 ग्राम प्रोटीन लेना चाहिए. चिकन, अंडा जैसी चीजें प्रोटीन का बेहतरीन सोर्स मानी जाती हैं.

Photo- Freepik

शाकाहारी लोगों के लिए भी प्रोटीन के कई अच्छे स्रोत मौजूद हैं जिनमें से 5 के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

Photo- Freepik

बीन्स, मसूर दाल और चना प्रोटीन के बहुत अच्छे स्रोत हैं. प्रोटीन के अलावा इनमें फाइबर भी होते हैं. आप दाल बनाकर इनको अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. चने को भिगोकर खा सकते हैं.

दालें

Photo- Freepik

टोफू सोया का प्रोडक्ट है जो प्रोटीन का बेहतरीन शाकाहारी स्रोत माना जाता है. टोफू को अलग-अलग तरह की डिश में डालकर तैयार कर सकते हैं या फिर सलाद या सैंडविच में डालकर खा सकते हैं.

टोफू

Photo- Freepik

बादाम, अखरोट जैसे नट्स में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इन नट्स को आप रातभर भिगोने के बाद सुबह इनका सेवन करें. ये प्रोटीन के साथ-साथ शरीर को हेल्दी फैट्स भी देते हैं.

नट्स

Photo- Freepik

कुछ बीज ऐसे होते हैं जिनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. चिया सीड्स, अलसी के बीज, कद्दू के बीज में प्रोटीन पाया जाता है. एक चम्मच बीज को रातभर भिगोने के बाद सुबह उसका सेवन करें.

सीड्स

Photo- Freepik

पनीर के साथ-साथ छेना भी प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत होता है. छेना शरीर को प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम और प्रोबायोटिक्स भी देता है.

कॉटेज चीज (छेना)

Photo- Freepik

प्रोटीन के इन स्रोतों के नियमित सेवन से शरीर को 15 दिनों के भीतर ही ताकत मिलने लगती है. हालांकि, अगर आपको किडनी से जुड़ी कोई समस्या है तो बिना डॉक्टरी सलाह के प्रोटीन के स्रोतों का सेवन न करें.

Photo- Freepik