प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. प्रोटीन शरीर के विकास, कोशिकाओं के टूट-फूट की मरम्मत के लिए जरूरी होता है.
Photo- Freepik
प्रोटीन की पूर्ति के लिए बहुत से लोग व्हे प्रोटीन पाउडर का सेवन करते हैं जो कि काफी महंगा होता है. एक्पसर्ट्स का कहना है कि इसके विकल्प के रूप में सत्तू पाउडर का सेवन किया जा सकता है.
Photo- Freepik
सत्तू शरीर में प्रोटीन की पूर्ति करता है, साथ ही गर्मियों में इसका सेवन शरीर को ठंडक प्रदान करता है. सत्तू कई तरह से हमारे लिए फायदेमंद है जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
Photo- Freepik
सत्तू का सेवन पेट को साफ रखता है और इससे पाचन संबंधी बीमारियां जैसे कब्ज, पेट फूलना, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी समस्याएं दूर होती हैं.
सत्तू हाई प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत होता है जिसे पीने से पेट देर तक भरा महसूस होता है जिससे हमें बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती और वजन कम करने में मदद मिलती है.
सत्तू में फाइबर और प्रोटीन होता है जो कोलेस्ट्रॉल लेवल कम रखने में मदद करते हैं. सत्तू का सेवन ब्लड प्रेशर कम करने में भी मददगार होता है. कम कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर लेवल हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
सत्तू हाई प्रोटीन फूड है जो शाकाहारी लोगों के प्रोटीन की जरूरत को पूरा कर सकता है. प्रोटीन मांसपेशियों की मजबूती और उनके विकास के लिए जरूरी होती है और सत्तू का सेवन इसमें मदद करता है.
Photo- Freepik
दूध से पनीर बनाते समय ठोस दूध निकालने के बाद जो पानी बच जाता है, व्हे प्रोटीन उसी से बनाया जाता है. यह कंप्लीट प्रोटीन होता है क्योंकि इसमें शरीर के लिए जरूरी 9 एमिनो एसिड पाए जाते हैं.
Photo- Freepik
प्रोटीन पाउडर का सेवन इम्यूनिटी को मजबूत करता है और शरीर को बीमारियों से बचाए रखता है. व्हे प्रोटीन वेट लॉस में मददगार होता है. इससे ब्लड शुगर लेवल, भी सही रहता है.
Photo- Freepik
एक्सपर्ट्स का कहना है सत्तू सस्ता और आसानी से मिलने वाला भारतीय फूड है जबकि व्हे प्रोटीन महंगा पड़ता है. दोनों ही हेल्दी हैं और प्रोटीन के लिए अधिकतर लोग व्हे प्रोटीन पसंद करते हैं.
Photo- Freepik
हालांकि, सत्तू प्रोटीन से भरपूर होती है जिसे खुद से तैयार कर खाया जा सकता है. इससे शरीर में हानिकारक केमिकल्स जाने का खतरा भी नहीं होता.
Photo- Freepik