बादाम को ठंडे पानी में भिगोएं या गर्म में? जानें सही तरीका, मिलेंगे अनगिनत फायदे!

बादाम को विटामिन-मिनरल का खजाना बोलते हैं क्योंकि इसे खाने के कई फायदे होते हैं.

विटामिन-मिनरल का खजाना

Credit: FreePic

विटामिन ई, कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और मैग्नीशियम का मुख्य सोर्स है. इसमें जिंक, सेलेनियम, कॉपर और नियासिन बादाम में भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

भरपूर मात्रा में हैं पोषक तत्व

Credit: FreePic

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक, 100 ग्राम बादाम में 579 कैलोरी और करीब 50 ग्राम फैट होता है.

Credit: FreePic

बादाम को कई तरह से डाइट में जोड़ा जा सकता है इसलिए इसे खाना काफी आसान होता है. 

Credit: FreePic

बादाम को भिगोकर खाने की ही सलाह दी जाती है क्योंकि इससे उसकी गर्म तासीर कम हो जाती है और यह शरीर में गर्मी पैदा नहीं करता.

Credit: FreePic

अब ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आएगा कि बादाम को कैसे पानी में भिगोएं गर्म में या ठंडे में?

Credit: FreePic

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बादाम को हल्के गर्म पानी में भिगोना चाहिए. हल्के गर्म पानी में भिगोने का कारण यह है कि इससे बादाम के ऊपर से फाइटिक एसिड की मात्रा कम हो जाती है. 

Credit: FreePic

साथ ही साथ इस बात का भी ख्याल रखें कि बादाम को जब भिगोएं तो वे पूरी तरह पानी में डूब जाएं. पानी में चुटकी भर नमक भी डाल सकते हैं.

Credit: FreePic