114 साल के जुआन विसेंट पेरेज (वेनेजुएला) की मृत्यु के बाद, इंग्लैंड के 111 साल के जॉन अल्फ्रेड टिनिसवुड अब दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति हैं.
Credit: GuinnessWorldRecords
कुछ समय पहले जापान के 112 साल के गिसाबुरो सोनोबे दुनिया का सबसे बुजुर्ग इंसान बन सकते थे लेकिन हाल ही में पुष्टि की गई कि 31 मार्च को उनका निधन हो गया है.
Credit: GuinnessWorldRecords
26 अगस्त 1912 को लिवरपूल (इंग्लैंड) में जन्मे जॉन अल्फ्रेड की उम्र आज यानी 11 अप्रैल तक 111 साल 228 दिन है. जॉन अपनी चौथी पीड़ी देख चुके हैं और पर वह परदादा भी बन चुके हैं.
Credit: GuinnessWorldRecords
दुनिया के सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति होने की पुष्टि होने के बाद 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' के ऑफिशिअल जज मेगन ब्रूस ने जॉन को सर्टिफिकेट दिया और उन्हें बधाई दी.
Credit: GuinnessWorldRecords
111 साल 228 दिन की उम्र होने के बाद भी जॉन को किसी सहारे की जरूरत नहीं होती. वह खुद अपने काम करते हैं.
Credit: GuinnessWorldRecords
जॉन बिना किसी की सहायता के बिस्तर से उठते हैं, रेडियो सुनते हैं और फिर पैसों का लेन-देन भी खुद करते हैं. जॉन के अनुसार, उनकी लंबी उम्र का राज 'लक' यानी किस्मत (Luck) है.
Credit: GuinnessWorldRecords
जॉन का कहना है, 'आप या तो लंबे समय तक जीवित रहते हैं या आप कम समय तक जीवित रहते हैं. इसके अलावा आप कुछ नहीं कर सकते.'
Credit: GuinnessWorldRecords
अपनी डाइट के बारे में जॉन ने बताया, 'मैं हर शुक्रवार को पकी हुई मछली और चिप्स खाता हूं. मैं किसी स्पेशल डाइट को फॉलो नहीं करता. मैं वही खाता हूं जो घर वाले मुझे देते हैं और बाकी सभी भी ऐसा ही करते हैं.'
Credit: FreePic
जॉन धूम्रपान नहीं करते और बहुत कम शराब पीते हैं. स्वस्थ रहने के लिए उनकी मुख्य सलाह है संयम रखना.
Credit: FreePic
जॉन का कहना है, 'यदि आप बहुत अधिक पीते हैं या आप बहुत अधिक खाते हैं या आप बहुत अधिक चलते हैं. यदि आप किसी भी चीज की अति करते हैं तो अंततः आपको नुकसान उठाना पड़ेगा.'
Credit: FreePic