स्वस्थ रहते हुए लंबा जीवन जीना सबकी चाहत होती है लेकिन उम्र के एक पड़ाव पर जाते ही लोग बीमारियों से घिर जाते हैं जिससे शरीर कमजोर हो जाता है.
Credit- Pexels
वहीं, दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जहां के लगभग सभी लोग 100 साल या उससे भी ज्यादा जीते हैं. एक्सपर्ट्स इन हिस्सों को ब्लू जोन्स कहते हैं. धरती पर 5 ब्लू जोन्स हैं.
Credit- Pexels
एक्सपर्ट्स ने धरती पर पांच ब्लू जोन्स बताए हैं यानी धरती पर पांच ऐसी जगहें हैं जहां के लोग सबसे लंबा जीते हैं. इनमें जापान का ओकिनावा, ग्रीस का इकारिया, कोस्टा रिका का निकोया, अमेरिका के कैलिफोर्निया का लोमा लिंडा और इटली का सार्डिनिया शामिल है.
Credit- Pexels
दीर्घायु (Longevity) एक्सपर्ट Dan Buettner कहते हैं कि ब्लू जोन्स में रहने वाले सभी लोगों में कुछ बातें कॉमन हैं जिन्हें फॉलो कर आप भी लंबा जी सकते हैं.
Credit- Pexels
ब्लू जोन्स के लोगों का 90 फीसद खाना साबुत अनाज से बना होता है और पौधों से मिलने वाला होता है. साबुत अनाज, हरी सब्जियां, कंद-मूल, नट्स और बीन्स से वो अपनी जरूरत का 65% कैलोरी लेते हैं.
Credit- Pexels
लंबा जीने वाले लोगों के पास जीवन का एक उद्देश्य होता है. जो लोग किसी उद्देश्य के साथ जीते हैं, वो दिशाहीन जीवन जीने वाले लोगों से ज्यादा जीते हैं.
Credit- Pexels
जापानी लोग इकागाई अपनाते हैं जिसका मतलब होता है जीवन का एक उद्देश्य होना जिससे जिजीविषा बनी रहे.
लंबा जीने वाले लोग मन को शांत रखने के लिए दिन में कई बार प्रार्थना करते हैं. कुछ लोग दिन में थोड़ी देर सो लेते हैं जिससे वो स्ट्रेस से दूर रहते हैं और मानसिक शांति मिलती है.
Credit- Pexels
ब्लू जोन्स के लोग कभी भूख से ज्यादा नहीं खाते. वो अपने परिवार के लोगों के साथ बैठकर खाते हैं. वो ब्रेकफास्ट और लंच में अपनी ज्यादातर कैलोरी लेते हैं. डिनर में हल्का खाना खाते हैं जिससे पाचन ठीक रहता है.
Credit- Pexels
ब्लू जोन्स के लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं. वहां बूढ़े लोगों का खास ख्याल रखा जाता है और उन्हें वृद्धाश्रम में न भेजकर घर पर ही रखा जाता है.
Credit- Pexels
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस ट्रेंड से वहां के लोगों की उम्र अतिरिक्त 2-6 साल तक बढ़ जाती है.
Credit- Pexels
एक्सपर्ट का कहना है कि शादीशुदा लोग कुंवारे लोगों की अपेक्षा ज्यादा जीते हैं. शादीशुदा लोग परिवार और बच्चों के बीच समय बिताते हुए खुश रहते हैं, अपने बच्चे में निवेश करते हैं जिससे उनकी जिजीविषा बनी रहती है.
Credit- Pexels
आध्यात्म हमारे मानसिक सेहत को मजबूत बनाता है. किसी चीज का ध्यान करना हमें स्ट्रेस से दूर रखता है और इससे दिमाग भी तेज होता है. ब्लू जोन्स के लोग भी काफी आध्यात्मिक होते है जो उन्हें लंबा जीने में मदद करता है.
Credit- Pexels