5 टिप्स हड्डियों में भर देंगे लोहे सी मजबूती, बुढ़ापे में भी रहेगी दौड़ने की ताकत

हड्डियों का मजबूत रहना हमारे लिए बहुत जरूरी होता है. 30 की उम्र तक हमारा बोन मास बनना कम हो जाता है और अगर इस समय तक हमारी शरीर में पर्याप्त बोन मास जमा नहीं होता तो आगे चलकर हड्डियां कमजोर हो जाती हैं.

Photo- Freepik

इसलिए अगर बढ़ती उम्र में हमने हड्डियों की मजबूती का ध्यान नहीं रखा तो आगे चलकर चलने-फिरने में भी परेशानी आने लगती है.

Photo- Freepik

30 की उम्र के बाद हमें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करनी चाहिए जिससे हमारी हड्डियां हमेशा मजबूत बनी रहें. बढ़ती उम्र में हड्डियों को मजबूत रखने के 5 टिप्स हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं-

Photo- Freepik

हड्डियों की मजबूती के लिए पर्याप्त मात्रा में सब्जियों, खासकर हरे और पीले रंग की सब्जियों का सेवन करें. सब्जियां विटामिन सी का स्रोत होती हैं जो हड्डियों की कोशिकाएं बनाने में मदद करता है.

हरे और पीले रंग की सब्जियां खाएं

Photo- Freepik

सब्जियां खाने से हड्डियों में कैल्शियम और बाकी मिनरल्स की मात्रा भी बनी रहती है. इसलिए सभी तरह के साग, ब्रोकली, पत्तागोभी और पीले रंग की शिमला मिर्च का सेवन करें.

Photo- Freepik

हड्डियों को मजबूत रखने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के साथ वजन उठाने वाले एक्सरसाइज भी करें. स्ट्रेंथ ट्रेनिंग से मसल मास बढ़ता है और हड्डियां खोखली नहीं होतीं.

वजन उठाने वाले एक्सरसाइज

हमारी 50% हड्डियां प्रोटीन से बनी होती हैं और अगर आप कम प्रोटीन लेते हैं तो हड्डियां कैल्शियम सोख नहीं पाती और कमजोर हो जाती हैं. पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन का सेवन बुढ़ापे में भी हड्डियों को मजबूत बनाए रखता है.

पर्याप्त प्रोटीन का सेवन

Photo- Freepik

कैल्शियम हमारी हड्डियों के लिए सबसे जरूरी मिनरल होता है. इसलिए अपनी हर मील में कैल्शियम से भरपूर एक फूड को शामिल करें. आप कैल्शियम के लिए दही, दूध, पनीर, सोया, टोफू, बीन्स, बादाम, सीड्स खा सकते हैं.

कैल्शियम से भरपूर फूड्स

Photo- Freepik

हड्डियां मजबूत रहें, इसके लिए अपना वजन संतुलित रखें. बहुत ज्यादा या बहुत कम वजन दोनों ही हमारी हड्डियों की सेहत को नुकसान पहुंचाता है.

संतुलित वजन

Photo- Freepik

बार-बार वजन घटाने और बढ़ाने से भी हड्डियां कमजोर होती हैं. इसलिए हमेशा एक संतुलित वजन रखें जिससे बोन डेंसिटी बरकरार रहे.