छोटी हाइट से हैं परेशान तो करें बस एक काम, 20 के बाद भी बढ़ सकती है लंबाई

4 Sep 2024

अच्छी हाइट सबकी चाह होती है. किशोरावस्था में बहुत से लोग यह कोशिश करते हैं कि उनकी हाइट अधिक से अधिक बढ़ जाए और इसके लिए वो सप्लीमेंट्स भी लेते हैं.

Credit- Freepik

लेकिन हाइट का बढ़ना आमतौर पर हमारी जीन्स यानी कि माता-पिता की हाइट पर निर्भर करता है. ग्रोथ प्लेट्स शरीर की लंबी हड्डियों के अंत में होते हैं और ये हड्डियों की लंबाई बढ़ाने का काम करते हैं जिससे हमारी हाइट बढ़ती है.

Credit- Freepik

ग्रोथ प्लेट्स में 18-25 साल की उम्र तक विकास होता है. इस दौरान अगर किसी की हाइट नहीं बढ़ रही है तो आपको डॉक्टर की सलाह से विटामिन डी सप्लीमेंट्स लेनी चाहिए.

Credit- Freepik

अगर आप पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी ले रहे हैं तो हड्डियों का विकास ठीक ढंग से होगा और हाइट भी बढ़ेगी.

Credit- Freepik

क्या 20 के बाद विटामिन डी लेने से बढ़ेगी हाइट?

Credit- Freepik

अगर आपके ग्रोथ प्लेट्स बंद हो गए हैं तो 20 के बाद विटामिन डी सप्लीमेंट लेने से हाइट पर बहुत ही सीमित असर होता है. लेकिन अगर ग्रोथ प्लेट्स खुले हैं तो हाइट बढ़ सकती है.

Credit- Pexels

विटामिन डी के साथ हमें अपनी डाइट पर भी ध्यान देना होगा जिससे हड्डियों का सही विकास हो और लंबाई बढ़े.

Credit- Freepik

कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन्स हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद करते हैं इसलिए इन्हें अपनी डाइट में शामिल करें.

Credit- Freepik

सुबह की धूप विटामिन डी का अच्छा स्रोत है. ऑयली फिश, रेड मीट, अंडे का पीला हिस्सा खाने से पर्याप्त विटामिन डी मिलता है. विटामिन डी के लिए फोर्टिफाइड फूड्स का सेवन भी अच्छा विकल्प है.

विटामिन डी के स्रोत

Credit- Freepik