101 साल के डॉक्टर ने बताया अपनी लंबी उम्र का राज, फॉलो करते हैं बस ये 3 रूल्स

14 Oct 2024

Credit: Sinai Health Foundation 

101 साल के डॉक्टर विलियम्स, जिन्होंने 85 साल की उम्र तक काम किया और उसके बाद रियायरमेंट लिया.

Credit: Sinai Health Foundation 

1922 में यू.के. में जन्मे विलियम्स की हेल्थ की मॉनिटरिंग माउंट सिनाई हॉस्पिटल रखता है. तो आइए विलियम्स की लंबी उम्र के 3 सीक्रेट जान लीजिए.

Credit: Sinai Health Foundation 

विलियम्स जब छोटे थे तो हफ़्ते में 4 या 5 बार स्विमिंग करते थे. अब वह रोजाना घूमने जाते हैं और करीब 7-10 किलो वजन भी उठाते हैं.

1.एक्टिव बने रहें

Credit: FreePic

विलियम्स का कहना है, 'एक्टिव बने रहना मेरी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा. मैं आज भी रेजिस्टेंस और एरोबिक एक्सरसाइज करता हूं.'

Credit: FreePic

विलियम्स ने कहा, 'मैं हमेशा घर पर बना खाना खाता हूं. अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स खाने से बचता हूं क्योंकि इससे टाइप 2 डायबिटीज, कैंसर और हार्ट डिसीज समेत 32 बीमारियोंका जोखिम बढ़ता है.'

घर का बना खाना खाना

Credit: FreePic

'मैं बचपन से सार्डाइन मछली खा रहा हूं. पोटेशियम, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होती है और हार्ट के लिए अच्छी होती है.'

Credit: FreePic

'मैंने 85 साल की उम्र में रिटायरमेंट लिया यानी कि मैं अपनी अधिकतर उम्र तक क्रिएटिव बना रहा.'

काम करते रहे

Credit: FreePic

'मेरे लंबे करियर ने मुझे व्यस्त रहने और कुछ अलग सोचने में काफी मदद की.'

Credit: FreePic