बुढ़ापे में भी चेहरे पर जवानी वाली चमक! 102 साल की महिला चेहरे पर लगाती है ये 1 चीज

4 Nov 2024

Credit: Deborah Szekely

उम्र के साथ स्किन पर झुर्रियां आना काफी कॉमन है. लेकिन कई लोगों को कम उम्र में बढ़ती उम्र के ये निशान नजर आने लगते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन एक महिला ऐसी भी हैं जिनकी उम्र तो 102 साल है लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

Credit: Deborah Szekely

इन महिला का नाम डेबोरा सेकेली है जिनकी स्किन काफी क्लियर है. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

Credit: Deborah Szekely

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान डेबोरा ने अपनी स्किन केयर रूटीन बताया है. डेबोरा हफ्ते में 3 दिन रिजॉर्ट पर काम करने भी जाती हैं. 

Credit: Deborah Szekely

डेबोरा ने बताया, 'मैं अपनी स्किन पर कोई भी प्रोडक्ट नहीं लगाती बल्कि मैं अपनी लाइफस्टाइल और कॉमन स्किन प्रोडक्ट का यूज करती हूं.'

Credit: Deborah Szekely

2023 में एक रिव्यू में भी सामने आया था कि अच्छी डाइट, फिजिकल एक्टिविटी और पर्याप्त नींद किसी की भी उम्र बढ़ने से रोक सकती है और स्किन क्वालिटी भी सुधारती है.

Credit: Deborah Szekely

जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंड एस्थेटिक डर्मेटोलॉजी में पब्लिश स्टडी के मुताबिक, प्लांट बेस्ड डाइट त्वचा की उम्र बढ़ने को रोकने में मदद कर सकती है.

Credit: FreePic

'मैं अधिकतर फ्रेश फ्रूट्स खाती हूं जो मुझे काफी पसंद हैं. वह प्रोसेस्ड फूड नहीं खातीं.' सोने से पहले आपको अपने चेहरे से सारा मेकअप अच्छी तरह साफ करती हूं. साथ ही रोजाना हर दिन सनस्क्रीन युक्त मॉइस्चराइजर लगाती हूं.'

Credit: FreePic

'बस यही मेरा स्किन केयर रूटीन है, इसके अलावा मैं कोई रूटीन फॉलो नहीं करती.'  

Credit: Deborah Szekely