पेरू में 1900 में जन्मे एक शख्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि वो अभी तक दुनिया का सबसे ज्यादा जीने वाला इंसान है. शख्स अब 124 साल का हो चुका है और उसे लेकर पेरू की सरकार ये दावा कर रही है.
Photo- Reuters
एंडीज की पहाड़ियों के बीच रहने वाले मार्सेलिनो अबाद को लेकर पेरू की सरकार का कहना है कि वो 124 साल के हैं और वो दुनिया के सबसे ज्यादा जीने वाले इंसान हैं.
Photo- @johnsalbric04/X
सरकार अब मार्सेलिनो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे अधिक समय तक जीवित रहने वाले व्यक्ति के रूप में अपना नाम दर्ज कराने में मदद कर रही है.
Photo- Reuters
Representative Image- Freepik
मार्सेलिनो ने कुछ समय पहले अपना 124वां जन्मदिन मनाया है. अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपनी लंबी जिंदगी का राज भी दुनिया को बताया है.
Photo- Reuters
मार्सेलिनो ने बताया कि वो अपने खाने में खूब सारे फलों को शामिल करते हैं. इसके अलावा वो मेमने का मांस खाते आए हैं जो उन्हें 124 सालों तक स्वस्थ रखने में मददगार रहा है.
Photo- Freepik
एंडीज पर्वत क्षेत्र में रहने वाले मार्सेलिनो का कहना है कि वो नियमित रूप से कोका की पत्तियां चबाते हैं. कोका के पौधे पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में पाए जाते हैं जिनका औषधीय इस्तेमाल होता है.
Photo- Freepik
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिस्टेड धरती पर जीवित सबसे बूढ़ा पुरुष 111 साल के ब्रिटन हैं. इससे पहले यह खिताब वेनेजुएला के 114 साल के एक शख्स के पास था जिसकी कुछ समय पहले मृत्यु हो गई.
Representative Image- Freepik
वहीं, सबसे बूढ़ी महिला का खिताब 117 की एक महिला के पास है. गिनीज बुक में सबसे लंबे समय तक जीवित इंसान की उम्र 122 साल रही है.
Representative Image- Freepik
अगर मार्सेलिनो के जन्म को लेकर सभी कागजात और सबूत सही पाए जाते हैं तो वो दुनिया में अब तक के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले शख्स बन जाएंगे.
Photo- @johnsalbric04/X