IPS मनोज कुमार ने दी सलाह, लड़की शादी के लिए मना करे तो क्या करें?

11 Jan 2024

Credit: Instagram

आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की लाइफ पर बनी मूवी '12वीं फेल' को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है. 

रियल लाइफ पर बनी मूवी

इस मूवी में IPS मनोज कुमार का रियल लाइफ स्ट्रगल और उनकी वाइफ IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी से पहली मुलाकात से शादी तक की जर्नी बताई है.

लव स्टोरी भी बताई

2005 बैच के आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की सफलता में उनकी पत्नी का भी योगदान था जो स्ट्रगल वाले दिनों में उनके साथ हमेशा खड़ी थीं.

कुछ दिन पहले IPS मनोज कुमार और उनकी वाइफ IRS श्रद्धा जोशी इंटरव्यू के लिए 'द लल्लनटॉप' के न्यूजरूम में पहुंचे थे.

इंटरव्यू के दौरान दोनों ने स्ट्रगल के दिनों के किस्से, अपनी लव स्टोरी और कई सारी बातें भी शेयर की थीं.

IPS मनोज कुमार ने बताया था कि अगर लड़की शादी के लिए मना कर दे तो क्या करें?

IPS मनोज ने इंटरव्यू के दौरान अपना किस्सा सुनाते हुए कहा, 'हर लड़के को खतरा रहता है कि अगर लड़की ने साफ मना कर दिया तो आगे के रास्ते बंद हो जाएंगे.' 

'हमको हारना नहीं है. इसलिए अगर लड़की मना भी कर दे तो दोस्ती बनाए रखो, मिलते-जुलते रहो.'

'और बार-बार सिद्ध करते रहो कि मैं बेस्ट हूं....कभी तो वो लड़की शादी करेगी ना? इसलिए अहसास दिलाओ कि मुझसे तो बेस्ट कोई हो ही नहीं सकता.'