झुग्गी की ये लड़की बनी बड़े ब्रांड की मॉडल, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके लोग

By Aajtak.in

आज हम आपको मुंबई के धारावी में रहने वाली एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मात्र 14 साल ही उम्र में कुछ ऐसा किया है जिसके लिए सोशल मीडिया पर उसकी काफी ज्यादा तारीफ की जा रही हैं.

मलीशा खारवा

हम बात कर रहे हैं 14 साल की मलीशा खारवा की. सोशल मीडिया पर मलीशा को  'स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया भी कहा जा रहा है.

स्लम प्रिंसेस

बता दें कि हाल ही में लक्जरी ब्यूटी ब्रांड Forest Essentials ने एक नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' के लिए मलीशा को चुना है.

मलीशा को 2020 में मुंबई में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था, जिन्हें स्टेप अप 2 फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. इसके बाद उन्होंने मलीशा के लिए गो फंड मी पेज बनाया था.

मलीशा एक मॉडल होने के साथ ही कॉन्टेंट क्रिएटर भी है. इंस्टाग्राम पर मलीशा के लगभग  225,000 फॉलोअर्स भी है.

बीते कुछ सालों में मलीशा ने कई मॉडलिंग शोज में हिस्सा लिया है. इसके अलावा मलीशा पर एक शॉर्ट फिल्म "Live Your Fairytale" भी बनी है.

अप्रैल में, फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने मलीशा खारवा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें मलीशा उनके एक स्टोर वॉक करती हुई आती हैं जहां उनके कैंपेन की तस्वीरे लगी हुई थीं.

ब्रांड ने पोस्ट किया,“उसका चेहरा खुशी से चमक उठा, अपने सपनों को सामने से देखकर. मलीशा की कहानी इस बात की खूबसूरत याद दिलाती है कि सपने सच में सच होते हैं. #BecauseYourDreamsMatter”