यूट्यूबर अमित भड़ाना ने 70 दिन में घटाया 22 Kg वजन, खुद बताया ट्रांसफॉर्मेशन सीक्रेट

Credit: Instagram

अमित भड़ाना (Amit Bhadana) इंडिया के फेमस यूट्यूबर्स में से एक हैं. फरीदाबाद में जन्मे अमित की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है.

फेमस यूट्यूबर

Credit: Instagram

अमित को लोग उनके देसी स्टाइल के कारण पसंद करते हैं. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली अमित भड़ाना ने लॉ की पढ़ाई की है.

लॉ की पढाई की है

Credit: Instagram

अमित ने कुछ समय पहले एक पॉडकास्ट के दौरान अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बताया था.

Credit: Instagram

अमित ने कहा था कि उन्होंने अपना 22 किलो वजन कम किया है.

Credit: Instagram

अमित का वजन 92 किलो हो गया था जिसे उन्होंने कम करके 70 कर लिया है.

Credit: Instagram

अमित ने वजन कम करने के लिए काफी आसान तरीका अपनाया था.

Credit: Instagram

अमित ने बताया कि 70 दिन में उन्होंने वजन कम किया. वजन कम करने के लिए अमित ने शाम 5 के बाद खाना बंद कर दिया था.

Credit: Instagram

सुबह 10 बजे पहली मील लेते थे और उसके बाद 12 बजे भी मील लेते थे. यानी कि सबकुछ उनकी प्लानिंग के मुताबिक चलता था कि उन्हें क्या खाना है.

Credit: Instagram

अमित ने वजन कम करने के लिए कभी जिम ज्वाइन नहीं की. वह सिर्फ रोजाना 5 किलोमीटर की रनिंग करते थे.

Credit: Instagram