बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Credit: _vaanikapoor_
कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट में वाणी बैकलेस ड्रेस पहने हुए हैं और उसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.
Credit: _vaanikapoor_
खुद को फिट रखने के लिए वाणी वीगन डाइट पर रहती हैं. उनकी इस डाइट में प्रोटीन, फूड्स, फल और सब्जियां शामिल हैं.
Credit: _vaanikapoor_
खुद को सेहतमंद रखने के लिए एक्ट्रेस जिम में घंटो पसीना बहाती हैं. वाणी सप्ताह में कम से कम चार बार जरूर जिम करती हैं.
Credit: _vaanikapoor_
वाणी के वर्कआउट में कार्डियो, स्क्वैट्स और योगा भी शामिल है. एक्ट्रेस हेल्दी लाइफस्टाइल को अच्छी सेहत का राज मानती हैं.
Credit: _vaanikapoor_
एक्ट्रेस को डार्क चॉकलेट भी बहुत पसंद है. चीट मील में वाणी को मैगी और चिप्स खाना काफी पसंद है.
Credit: _vaanikapoor_
खुद को हाइड्रेट रखने के लिए एक्ट्रेस पूरे दिन समय-समय पर पानी, जूस और नारियल पानी पीती हैं.
Credit: _vaanikapoor_
फिल्म में आने से पहले वाणी कपूर का वजन 75 किलो था. लेकिन आज हर एक लड़की उनकी तरह फिट दिखना चाहती है.
Credit: _vaanikapoor_