विराट कोहली क्यों खाते हैं उबला और फीका खाना, वजह जान आप भी शुरू कर देंगे खाना

विराट कोहली क्रिकेट मैदान में अपने शानदार खेल के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं.

PC: Instagram

वो शेप में रहने के लिए ना केवल जमकर एक्सरसाइज करते हैं बल्कि अपने खानपान का भी खूब ध्यान रखते हैं.

PC: Instagram

विराट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी फिटनेस के लिए काफी समय से उबला हुआ खाना खा रहे हैं.

PC: Instagram

इंटरव्यू में विराट ने कहा, 'मेरा 90 फीसदी खाना भाप में पका और उबला हुआ होता है. उसमें कोई मसाला नहीं होता. मेरे खाने में बस नमक, काली मिर्च और नींबू होता है.' 

PC: Instagram

उन्होंने आगे बताया, 'खाने का स्वाद कैसा, इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. मुझे स्वाद की कोई परवाह नहीं है. 

PC: Instagram

 विराट ने कहा, 'सलाद मुझे ड्रेसिंग के साथ पसंद है जो थोड़ा से ऑलिव ऑइल के साथ ग्रिल्ड हो.' 

PC: Instagram

विराट ने यह भी बताया कि वो राजमा नहीं छोड़ सकते. उन्होंने कहा, 'मैं राजमा और लोबिया खाता हूं क्योंकि पंजाबी इसे नहीं छोड़ सकते. मैं दाल खाता हूं लेकिन मसाला करी नहीं खाता.' 

PC: Instagram/Twitter

विराट ने इससे पहले भी कहा है कि वो अपनी फिटनेस और डाइट के मामले में पहले ध्यान नहीं देते थे लेकिन पिछले आठ नौ सालों से वो इसे लेकर बहुत ज्यादा स्ट्रिक्ट हैं.

PC: Instagram

आपने अक्सर फिटनेस एक्सपर्ट्स और डॉक्टर के मुंह से भी उबले हुए खाने के बारे में सुना होगा.

PC: Instagram

क्यों उबला खाना फायदेमंद है?

वास्तव में भोजन को फ्राई करने की तुलना में उबालकर खाना सेहत के लिए काफी अच्छा होता है.

PC: Instagram

उबले खाने के होते हैं कई फायदे

उबला खाने से वेट लॉस में काफी मदद मिलती है क्योंकि इसमें कैलोरी कम, पोषक तत्व और पानी ज्यादा होता है.

PC: Instagram

वेट लॉस में मददगार

उबला खाना पेट में जाकर आसानी से पच जाता है. इसके साथ ही यह एसिडिटी से भी राहत दिलाता है. 

PC: Instagram

पेट के लिए होता है फायदेमंद

अगर आपको हेल्दी-ग्लोइंग स्किन और सुंदर बाल पाने हैं तो उबली हुई सब्जियां जैसे गाजर, पालक, मटर, टमाटर, चुकंदर या शकरकंद खाना बहुत फायदेमंद है.

PC: Instagram

बालों और स्किन को बनाता है हेल्दी