3 january 2023

डिवोर्स के बाद 37 साल की जेनिफर विंगेट ऐसे रहती हैं फिट, ये है फिटनेस-ब्यूटी सीक्रेट

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) काफी खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट की उम्र भले ही 37 साल की गई हों लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफिर फिटनेस के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

तो आइए जानते हैं जेनिफर की फिटनेस और ग्लोइंग स्किन का क्या राज है?

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं जो उनकी फिटनेस और ग्लोइंग का सीक्रेट है.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर डाइट में हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और नट्स को जरूर शामिल करती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर घर का बना खाना पसंद करती हैं जिसमें दाल, चावल, सब्जी, सूप, ग्रिल्ड चिकन- फिश, उबले अंडे शामिल करती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर पानी या लिक्विड चीजें अधिक पीती हैं. इससे शरीर हाइड्रेट बना रहता है.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर फिटनेस फ्रीक नहीं हैं लेकिन हफ्ते में कम से कम 3-4 दिन योग करती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर विंगेट को एरियल योग करना भी काफी पसंद है.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर को साइकिलिंग का भी शौक है. वह समय मिलने पर साइकिलिंग करने जाती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर स्विमिंग भी करती हैं जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर समय मिलने पर बॉक्सिंग की प्रैक्टिस भी करती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)

जेनिफर कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं और हमेशा खुश रहने की कोशिश करती हैं.

 (Credit: Instagram/Jennifer Winget)