अगर आप किसी आत्ममुग्ध व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं तो आपके लिए उस रिश्ते से निकलना ही बेहतर है.
PC: Getty Imagesऐसे लोग सिर्फ अपने में खोए रहते हैं और वो अपने पार्टनर की बिलकुल भी परवाह नहीं करते हैं.
PC: Getty Imagesअगर आपका पार्टनर आपसे अपने दिल की बात नहीं करता है तो यह संकेत है कि आपका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है.
PC: Getty Imagesअगर आपके पार्टनर का नेचर कंट्रोलिंग है तो उससे पहले ही दूरी बना लें, ऐसे लोग हमेशा दूसरों के लिए परेशानी बनते हैं.
PC: Getty Imagesअगर आपका पार्टनर लगातार आपको नीचा दिखाए या बुरा महसूस कराए तो इसका मतलब है कि उसे आपकी फीलिंग्स से कोई लेना-देना नहीं है.
PC: Getty Imagesअगर आपका पार्टनर हमेशा आप पर शक करता है तो उसके साथ जिंदगी बिताने के बारे में सोचना समझदारी नहीं है.
PC: Getty Imagesअगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रह रहे हैं जो वक्त के साथ बदल जाता है तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ कमिटेड नहीं है.
PC: Getty Images