कौन नहीं चाहता उनके बाल खूबसूरत, लंबे और घने हों.
बालों की मजबूती उसके ख्याल रखने के तरीके पर भी निर्भर करता है.
आप अपने बालों को लंबा, काला, मजबूत रखने के लिए कुछ हर्ब्स की भी मदद सकते हैं.
आवंला का पेस्ट का उपयोग आप बालों पर कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूती देते हैं.
आवंला बालों के फॉलिकल को मजबूत करता है. साथ ही जल्दी ग्रे यानी भूरा होने से भी रोकता है.
बालों को मजबूती देने के लिए आप भृंगराज के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह सिर को पोषण प्रदान करता है. ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है. ब्लड सर्कुलेशन के चलते बाल मजबूत होते हैं.
मेंथी के दानों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है. साथ ही इसमें मौजूद निक्टोनिक एसिड बालों के ग्रोथ में मददगार है.
बालों को मजबूती और लंबाई देने के लिए एलोवेरा के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप बालों में नीम का पेस्ट भी लगा सकते हैं. ये आपके स्काल्प को स्वस्थ रखेगा और एंटी फंगस के तौर पर काम करेगा.