लंबी उम्र पाने के लिए जापानी लोग करते हैं ये 4 काम, फिर जीते हैं 100 साल से अधिक

6 Dec 2023

Credit: Getty images

युमी यामामोटो जापान के लोंगेवीक्वेस्ट ग्रुप के चेयरमैन हैं जो सबसे अधिक उम्र वाले लोगों का डेटा इकट्ठा करता है.

सबसे अधिक जीने वाले लोग

Credit: Pixabay

यह एक ऑर्गनाइजेशन जो दुनिया के सबसे बुजुर्ग लोगों की उम्र की पुष्टि करता है और उससे पता लगाता है कि उनकी लाइफस्टाइल कैसी है जिससे उन्हें इतनी लंबी उम्र मिली.

लंबी उम्र का राज

Credit: Pixabay

उन्होंने 110 साल से अधिक जीने वाले लोगों का डेटा इकट्ठा किया है और बताया है कि उनकी लंबी उम्र का क्या राज है.

Credit: Pixabay

इसमें जापान के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हैं। फुसा तात्सुमी, जिन्होंने अपना 116वां जन्मदिन मनाया है.

Credit: Pixabay

जापान के सुपरएजर्स में उम्र बढ़ाने वाली कुछ आदतें भी हैं जो कोई भी अपना सकता है.

Credit: Pixabay

जापानी में एक कहावत है जो कहती है कि आपको केवल तब तक खाना चाहिए जब तक आपका पेट 80% तक न भर जाए. इसके बाद पेट खाली छोड़ देना चाहिए.

Credit: Pixabay

भूख का सिर्फ 80 प्रतिशत खाते हैं

यामामोटो ने सुपरसेंटेनेरियन लोगों से जो सबसे बड़ा सबक सीखा है, वह है 'चीजों को अधिक मात्रा में न करना'. उदारण के लिए जापान के दूसरे सबसे उम्रदराज व्यक्ति केन तनेका, रोजाना कोल्ड्रिंक पीते थे लेकिन सिर्फ 1 बोतल. वह अति नहीं करते थे और संयम से काम लेते थे.

Credit: Pixabay

हर काम संयम से करें

1928 से जापान के रेडियो पर रेडियो जिम्नास्टिक शो आता है जिसमें वह रोजाना 5 मिनट फिजिकल एक्टिविटी कराते हैं जिससे उम्र में सुधार होता है. वह लोग जिम नहीं जाते बल्कि चलना, सीढ़ियां चढ़ना और आउटडोर वर्कआउट करते हैं.

Credit: Pixabay

रेडियो जिम्नास्टिक

जापानी सुपरसेंटेनेरियन और सेंटेनेरियन हमेशा अपना पोश्चर सीधा रखते हैं. माना  कि उम्र के साथ इंसान आगे की ओर झुकने लगता है लेकिन जापान में लोग बुढ़ापे में भी बिल्कुल स्ट्रेट होकर चलते हैं, झुककर नहीं.

Credit: Pixabay

सीधा पोश्चर