देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी फैमिली के सभी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
Credit: Instagram
अपनी रोजाना की लाइफस्टाइल शेयर करने से लेकर अपनी दोनों बेटियों की देखभाल करने तक देबिना अपनी मदरहुड की जर्नी को फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
Credit: Instagram
हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर देबिना ने कहा कि बहुत से लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि मैं अपनी बेटियों की स्किन का ख्याल कैसे रखती हैं.
Credit: Instagram
देबिना ने सीक्रेट शेयर करते हुए बताया कि वह रोजाना अपनी बेटियों की बॉडी पर एक खास उबटन लगाती हैं.
Credit: Instagram
इस होममेड पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए- एक कप मलाई, खट्टा दही, बेसन, केसर, भीगी हुई मसूर दाल, कच्ची हल्दी और नारियल का पानी.
Credit: Instagram
इन सभी चीजों को अच्छे से पीसने के बाद देबिना इस उबटन को अपनी दोनों बेटियों की बॉडी पर लगाती हैं. उबटन सूखने के बाद देबिना अपनी दोनों बेटियों को अच्छे से नहलाती हैं.
Credit: Instagram
देबिना ने बताया कि यह उबटन बेटियों को गोरा बनाने के लिए नहीं लगाती बल्कि, इस उबटन को लगाने से स्किन ग्लोइंग और रेडिएंट बनती हैं.
Credit: Instagram
देबिना ने कहा कि हमारी स्किन का कलर जो भी हो हमें उससे प्यार करना चाहिए.
Credit: Instagram
उबटन लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. उबटन लगाने से त्वचा को पोषण मिलता है. यह नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है. इससे स्किन साफ और स्मूद बनती है.
Credit: Instagram
बच्चों को उबटन पैदा होने के 15 दिनों के बाद ही लगाना चाहिए. बच्चे को उबटन लगाने से पहले जरूरी है कि डॉक्टर से एक बार सलाह ले लेंष अगर बच्चे की त्वचा पर एक्जिमा या एक्ने जैसी समस्याएं हैं, तो उबटन ना लगाएं.
Credit: Instagram