42 साल की प्रियंका चोपड़ा चेहरे पर लगाती हैं ये एक चीज, एक बार में ही चमकने लगती है स्किन

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेंट और सुंदरता का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 42 साल की हैं लेकिन उनकी स्किन देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. 

क्या आपने कभी सोचा है कि प्रियंका ने 42 में भी चमकदार त्वचा, सुंदर बाल और हेल्दी स्किन कैसे मेंटेन रखी है. वास्तव में इसके पीछे सिर्फ महंगे उत्पाद या ट्रीटमेंट्स नहीं बल्कि दादी-नानी के घरेलू नुस्खे भी शामिल हैं. 

कुछ समय पहले वोग इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने एक बेहतरीन नैचुरल एक्सफोलिएशन स्क्रब और मास्क के बारे में बात की थी. 

प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो में बताया था कि इस मास्क के लिए 1 कप बेसन, एक बड़ा स्कूप दही, दूध, नींबू, चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर की जरूरत है.

प्रियंका ने बताया था कि इन सभी चीजों को मिलाकर एक महीन पेस्ट तैयार कर लें और फिर उसे आप अपने चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर लगा लें.

यह एक नैचुरल स्क्रबिंग की तरह काम करता है. आप इसे थोड़ी देर के लिए रखें और फिर पानी से धो लें.

आपको बता दें कि बेसन एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट है जो त्वचा को साफ, चमकदार बनाता है. 

वहीं, दूध और दही में लैक्टिक एसिड होता है जो एक सॉफ्ट एक्सफोलिएंट के तौर पर डेड स्किन को हटाता है और स्किन को चमकदार बनाता है. साथ ही ये दोनों चीजें स्किन को हाइड्रेट भी करती हैं.

चंदन, नींबू और हल्दी भी स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं. चंदन त्वचा को ठंडक देता है, नींबू नैचुरल एक्सफोलिएंट और ब्राइटनर के रूप में काम करता है जबकि हल्दी में सूजन और बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने के गुण होते हैं जो मुंहासों और दाग-धब्बों से लड़ने में मदद करते हैं जिससे आपकी स्किन बेदाग दिखती है.