By: Pragya Kashyap
43 साल की राइमा सेन ने इस तरह मेंटेन कर रखा है स्टनिंग फिगर
ऐक्ट्रेस राइमा सेन अपनी सुंदरता के साथ ही अपने स्टनिंग फिगर के लिए भी जानी जाती हैं.
PC:Instagram
43 साल की उम्र में भी राइमा ने अपने फिगर को खूब मेंटेन किया हुआ है.
PC:Instagram
राइमा बंगाली हैं और वो बंगाली खानपान खूब इंज्वॉय करती हैं.
PC:Instagram
वो बंगाली फूड के साथ ही हर तरह का खाना खाती हैं लेकिन इसका असर वो अपनी फिटनेस पर नहीं पड़ने देती हैं.
PC:Instagram
राइमा अपनी फिटनेस का श्रेय योगा को देती हैं. इसके अलावा वो कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करती हैं.
PC:Instagram
राइमा ने एक बार कहा था कि बढ़ती उम्र में बहुत ज्यादा वेटलॉस नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा की चमक खत्म हो जाती है.
PC:Instagram
फिट रहने के लिए बैलेंस वेट मेंटेन करना जरूरी है.
PC:Instagram
अपनी बॉडी की सुनें. बॉडी के कम्फर्ट के हिसाब से ही एक्सरसाइज करें.
PC:Instagram
राइमा हेल्दी डाइट लेती हैं और भारी मील की जगह छोटे-छोटे पोर्शन में खाना खाती हैं.
PC:Instagram
राइमा के फिटनेस रूटीन में वेट ट्रेनिंग भी शामिल है. वो इसे हफ्ते में पांच दिन करती हैं और फिर दो दिन बॉडी को रेस्ट देती हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
रोजाना जरूर खाएं बस 1 अमरूद, मिलेंगे ये 7 फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?