करिश्मा कपूर की ऐसी है डाइट... 48 की उम्र में भी गजब का है फिगर
करिश्मा कपूर 48 साल की हो चुकी हैं लेकिन इस उम्र में भी वो बेहद जवान और हसीन लगती हैं.
PC: Instagram
वो अपनी फिटनेस के लिए खानपान का खास ख्याल रखती हैं.
PC: Instagram
वो समय-समय पर अपने फैंस के साथ अपनी फूड डायरी शेयर करती रहती हैं.
PC: Instagram
करिश्मा अपने फैन्स को भी हमेशा पौष्टिक खाना खाने की सलाह देती हैं.
PC: Instagram
करिश्मा ने हाल ही में अपनी हेल्दी और टेस्टी फूड डायरी की एक झलक फैंस के साथ शेयर की.
PC: Instagram
इस तस्वीर में करिश्मा का खाना हेल्दी होने के साथ ही टेस्टी भी लग रहा था जिसमें बेक्ड पोटैटो और चिकन शामिल था.
PC: Instagram
इसके अलावा उनकी प्लेट में स्प्राउट्स और ऐस्पैरागस (शतावरी)
भी है.
PC: Instagram
उनकी प्लेट पर रखा खाना देखकर मुंह में पानी आ जाएगा.
PC: Instagram
यह टेस्टी और हेल्दी खाने का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. करिश्मा ने तस्वीर को शेयर करते हुए उसमें कैप्शन दिया है, होम प्लेट्स'.
PC: Instagram
ये भी देखें
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें
सुबह खाली पेट खाने चाहिए ये सप्लीमेंट्स, तभी मिल पाता है फायदा