शालिनी पासी इस काली चीज से बनाती हैं 'डिटॉक्स पाउडर', आप भी जान लें उनकी सीक्रेट रेसिपी

11 Nov 2024

By: Aajtak.in

दिल्ली के करोड़पति खानदान की बहू शालिनी पासी इन दिनों लगातार अपनी लाइफस्टाइल से लेकर डाइट के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

इसके साथ ही शालिनी यह भी शेयर कर चुकी हैं कि 48 साल की उम्र में वह अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए क्या-क्या करती हैं. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

जहां पिछले दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि वह सुबह उठते ही 'देसी घी' खाती हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने बताया कि वह एक डिटॉक्स पाउडर भी लेती हैं. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

शालिनी के मुताबिक, यह डिटॉक्स पाउडर मसालों के मिश्रण से बनाया जाता है जिसे सुबह-सुबह शरीर में ताकत के लिए पानी और नींबू के रस के साथ मिलाया जा सकता है. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

शालिनी का डिटॉक्स पाउडर काला नमक और अजवाइन से मिलकर बना है, जिसे वह पानी में डालकर पीती हैं. इसमें वह नींबू भी डालती हैं. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

इसके अलावा, वह लौंग और अखरोट को मिक्स करके भी एक पाउडर बनाती है, जिसे वह नींबू और पानी में मिलाकर लेती हैं. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

पाउडर बनाने के लिए 500 ग्राम जीरा, 500 ग्राम अजवाइन, 2 चम्मच काला नमक, 50 ग्राम दालचीनी, 5 चम्मच त्रिफला लें और इसे पीस लें.

Credit: Instagram/@Shalini.passi

ये डिटॉक्स पाउडर आपके सिस्टम को साफ करता है. यह एसिडिटी को दूर करने और शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए जरूरी है. 

Credit: Instagram/@Shalini.passi

शालिनी के अनुसार, सुबह एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस डालें. इस पानी में एक चम्मच डिटॉक्स पाउडर मिलाएं और पी लें.

Credit: Instagram/@Shalini.passi