48 साल की उम्र में भी सिर्फ दो सफेद बाल! अरबपति खानदान की बहू इस शैंपू का करती हैं इस्तेमाल

20 Nov 2024

By: Aajtak.in

दिल्ली के अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

उनका स्टाइल, ग्लैमर और खूबसूरती देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है. 48 साल की शालिनी की खूबसूरती का राज देसी चीजें हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

जहां शालिनी अपनी स्किन को एकदम फिट रखती हैं, वहीं इस उम्र में उनके बाल भी बेमिसाल हैं. लंबे-घने होने के साथ ही शालिनी के बाल बेहद काले भी हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

कोई भी व्यक्ति यही सोचेगा कि जब आम लोग हेयर कलर लगाकर अपने बालों को काला रख सकते हैं, तो शालिनी क्यों नहीं. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं कि शालिनी, हेयर कलर का इस्तेमाल करती हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बालों का सीक्रेट रिवील किया.

Credit: Instagram/@shalini.passi

एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि उनके बाल पूरी तरह से नैचुरल हैं और वह किसी भी हेयर कलर का इस्तेमाल नहीं करती हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

उन्होंने यहां तक बताया कि उनके सिर्फ़ दो बाल सफेद हुए हैं. एक महामारी के तनाव से और दूसरा उनके बेटे के कॉलेज एडमिशन की वजह से.

Credit: Instagram/@shalini.passi

शालिनी केमिकल शैंपू से अपने बाल नहीं धोती हैं. इसकी बजाय वह अपने बालों को साफ करने के लिए रीठा और आंवला का उपयोग करती हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

जो लोग इन दोनों चीजों के बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए बता दें कि रीठा (साबुन वाले नट के रूप में भी जाना जाता है) और आंवला, दोनों को ही आयुर्वेदिक थेरेपी में बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

 

जब भी उन्हें अपने बाल धोने होते हैं, वह रीठा और आंवला को 24 घंटों के लिए पानी में भिगोकर रख देती हैं और फिर मिक्सी में पीसकर उनका पेस्ट बना लेती हैं. 

Credit: Instagram/@shalini.passi

इस माइल्ड नैचुरल शैंपू का इस्तेमाल करके शालिनी अपने बालों को हेल्दी, शाइनी और घने बनाए रखने में सफल रही हैं.

Credit: Instagram/@shalini.passi

रीठा और आंवला न केवल स्कैल्प को साफ करता है बल्कि बालों को मजबूत भी बनाता है और हेयर ग्रोथ को भी बढ़ावा देता है.

Credit: Instagram/@shalini.passi