22 Aug 2024
घूमने के शौकीन लोगों के लिए विदेश में जाकर घूमना सपने जैसा होता है. लेकिन कई बार हम अपना बैंक-बैलेंस देखकर पीछे हट जाते हैं और फिर फॉरेन ट्रिप का प्लान बन ही नहीं पाता.
Credit- Freepik
अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपको 5 फॉरेन डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप 30,000 रुपये के अंदर ही बड़े आराम से विदेश घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.
Credit- Freepik
नेपाल की राजधानी काठमांडू घूमने के लिए बेहद सुंदर बजट फ्रेंडली जगह हैं. काठमांडू की धनी संस्कृति, पुराने मंदिर और रंग-बिरंगे बाजार आपको पसंद आएंगे.
Credit- Meta AI
पोखरा की प्राकृतिक खूबसूरत और वहां के रोमांचक स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. काठमांडू घूमने में आपको 20-30 हजार का खर्चा आएगा.
Credit- Meta AI
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की जगमगाती गलियां, ऐतिहासिक इमारतें और रंग-बिरंगे मार्केट और वहां की प्राकृतिक छटा आपको खूब पसंद आएगी.
Credit- Freepik
कैंडी शहर के पहाड़ और चाय के बागान बेहद खूबसूरत हैं और टेंपल ऑफ द टूथ भी घूमना न भूलें. श्रीलंका घूमने में आपको 25-30 हजार का खर्चा आएगा.
Credit- Freepik
थाईलैंड में आप बैंकॉक और Pattaya शहरों में घूम सकते हैं. बैंकॉक के बाजार और पटाया शहर के समुद्री किनारे काफी सुंदर हैं. यहां घूमने में आपको 25-30 हजार का खर्चा आएगा.
Credit- Freepik
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा वाले शहर दुबई में घूमना आपको बेहतरीन अनुभव देगा.
Credit- Freepik
यहां आप दुबई मॉल में घूम सकते हैं और रेगिस्तान में ऊंट की सवारी कर सकते हैं. खर्चा करीब 28-30 हजार आएगा.
Credit- Freepik
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आप Petronas टावर्स पर जाकर शहर को ऊंचाई से देख सकते हैं. यहां के Batu गुफा और मंदिरों में भी घूम सकते हैं.
Credit- Freepik
कुआलालंपुर का स्थानीय खाना काफी स्वादिष्ट होता है. शहर घूमने में आपको 25-30 हजार का खर्चा आएगा.
Credit- Freepik
हालांकि, इस 30 हजार के खर्च में फ्लाइट का खर्च शामिल नहीं है.
Credit- Meta AI