बेहद सस्ते हैं ये 5 देश, भारतीय कितना भी घूमें, नहीं बिगड़ेगा बैंक बैंलेस

22 Aug 2024

घूमने के शौकीन लोगों के लिए विदेश में जाकर घूमना सपने जैसा होता है. लेकिन कई बार हम अपना बैंक-बैलेंस देखकर पीछे हट जाते हैं और फिर फॉरेन ट्रिप का प्लान बन ही नहीं पाता.

Credit- Freepik

अगर आपके साथ भी ऐसा है तो हम आपको 5 फॉरेन डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आप 30,000 रुपये के अंदर ही बड़े आराम से विदेश घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं.

Credit- Freepik

नेपाल की राजधानी काठमांडू घूमने के लिए बेहद सुंदर बजट फ्रेंडली जगह हैं. काठमांडू की धनी संस्कृति, पुराने मंदिर और रंग-बिरंगे बाजार आपको पसंद आएंगे.

नेपाल

Credit- Meta AI

पोखरा की प्राकृतिक खूबसूरत और वहां के रोमांचक स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. काठमांडू घूमने में आपको 20-30 हजार का खर्चा आएगा.

Credit- Meta AI

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो की जगमगाती गलियां, ऐतिहासिक इमारतें और रंग-बिरंगे मार्केट और वहां की प्राकृतिक छटा आपको खूब पसंद आएगी.

श्रीलंका

Credit- Freepik

कैंडी शहर के पहाड़ और चाय के बागान बेहद खूबसूरत हैं और टेंपल ऑफ द टूथ भी घूमना न भूलें. श्रीलंका घूमने में आपको 25-30 हजार का खर्चा आएगा.

Credit- Freepik

थाईलैंड में आप बैंकॉक और Pattaya शहरों में घूम सकते हैं. बैंकॉक के बाजार और पटाया शहर के समुद्री किनारे काफी सुंदर हैं. यहां घूमने में आपको 25-30 हजार का खर्चा आएगा.

थाईलैंड

Credit- Freepik

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा वाले शहर दुबई में घूमना आपको बेहतरीन अनुभव देगा.

दुबई (UAE)

Credit- Freepik

यहां आप दुबई मॉल में घूम सकते हैं और रेगिस्तान में ऊंट की सवारी कर सकते हैं. खर्चा करीब 28-30 हजार आएगा.

Credit- Freepik

मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आप Petronas टावर्स पर जाकर शहर को ऊंचाई से देख सकते हैं. यहां के Batu गुफा और मंदिरों में भी घूम सकते हैं.

मलेशिया (कुआलालंपुर)

Credit- Freepik

कुआलालंपुर का स्थानीय खाना काफी स्वादिष्ट होता है. शहर घूमने में आपको 25-30 हजार का खर्चा आएगा.

Credit- Freepik

हालांकि, इस 30 हजार के खर्च में फ्लाइट का खर्च शामिल नहीं है.

Credit- Meta AI