वेट लॉस के लिए डाइटिंग पड़ सकती है भारी, अगर की ये गलतियां

6 September 2023

By: Aajtak.in

वजन कम करना ऐसी प्रोसेस है जिससे हर कोई जूझता है. इस दौरान लोग डाइटिंग करते हैं. 

वेट लॉस के लिए डाइटिंग

डाइटिंग के दौरान लोग कई चीजों को खाना छोड़ देते हैं और कई चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

डाइट में करें शामिल

Credi: Instagram

वजन घटाने में डाइटिंग मदद तो कर सकती है लेकिन कई बार डाइटिंग करना भारी पड़ सकता है.

Credi: Instagram

आज हम आपको कुछ संकेत बता रहे हैं जिससे आप जान जाएंगे कि कब वेट लॉस डाइट आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है.

Credi: Instagram

वेट लॉस के लिए 200-300 कैलोरी डेफिसिट में रहना चाहिए और कभी भी 500 से अधिक कैलोरी डेफिसिट में नहीं जाना चाहिए. ऐसा करने से मसल्स लॉस, पोषक तत्वों की कमी, इम्यूनिटी की कमजोरी भी हो सकती है. 

Credi: Instagram

काफी कम कैलोरी लेना

कुछ लोग कार्ब बंद करने की सलाह देते हैं तो कुछ लोग प्रोसेस्ड फूड खाने का मना करते हैं. लेकिन अगर आप शरीर के लिए जरूरी चीजों को खाना बंद कर देते हैं तो शरीर को काफी नुकसान हो सकता है. जैसे कार्ब बंद करने से मस्तिष्क सही से काम नहीं करेगा, थकान होगी, चक्कर आएंगे और एनर्जी नहीं रहेगी. 

Credi: Instagram

खाना-पीना छोड़ देना

वेट लॉस डाइट के दौरान लोग खाने से विटामिन-मिनरल लेने की अपेक्षा सप्लीमेंट का अधिक सेवन करने लगते हैं जो गलत है. हमेशा विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट फूड्स से ही लेना चाहिए ना कि सप्लीमेंट से.

Credi: Instagram

सप्लीमेंट पर अधिक डिपेंड रहना

वजन कम करने के लिए बहुत स्ट्रिक्ट डाइट करना भी भारी पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शरीर की क्षमता से अधिक अगर आप लोड डालेंगे तो शरीर का सिस्टम सही से काम नहीं करेगा.

Credi: Instagram

बहुत स्ट्रिक्ट डाइट करना

अगर डाइटिंग के समय अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पीते हैं बॉडी डिहाइड्रेट रहेगी और आपको थकान-चक्कर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

Credi: Instagram

पानी ना पीना