ऐसे खाएं ये सस्ते ड्राई फ्रूट्स, गोल-मटोल पेट हो जाएगा अंदर

मोटापा कम करने के लिए हेल्दी और बैलेंस डाइट बहुत जरूरी है. आज हम आपको कुछ ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताएंगे, जिसका सेवन कर आप खुद को फिट रख सकते हैं.  

विटामिन्स, खनिज और फाइबर से भरपूर ड्राई फ्रूट्स वजन घटाने में मदद करते हैं. आप डेली मुट्ठी भर ड्राई फ्रूट्स खाकर वजन कम कर सकते हैं.

प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर अखरोट डाइजेशन को हेल्दी रखने और मेटाबॉलिज्म को सुधारने में मदद करता है. 

Credit: Getty

अखरोट फाइबर का एक अच्छा स्रोत है. अखरोट खाने से पेट भरा हुआ रहता है और भूख कम लगती है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. कई स्टडीज में कहा गया है कि रोज अखरोट खाने से कैलोरी इनटेक में सुधार होता है और कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल्ड रहता है.

Credit: Getty

एंटीऑक्सिडेंट और फाइबर से भरपूर खजूर को सीमित मात्रा में खाने से वजन घटाने में भी काफी मदद मिलती है. खजूर  डाइजेशन को भी हेल्दी बनाए रखता है.  हालांकि, खजूर में भी कैलोरी थोड़ी ज्यादा होती है इसलिए सीमित मात्रा में ही खाएं.

Credit: Getty

काजू में मौजूद मैग्नीशियम की उच्च सांद्रता मेटाबोलिज्म की प्रक्रिया को बेहतर करके वजन कम करने में मदद करती है. काजू मैग्नीशियम का भी एक अच्छा स्रोत है. हालांकि, काजू में कैलोरी ज्यादा होती है इसलिए मात्रा को लेकर सावधान रहें.

Credit: Getty

पिस्ता प्रोटीन और हेल्दी फैट्स का एक अच्छा सोर्स माना जाता है . बाकी ड्राई फ्रूट्स की तुलना में इसमें कम मात्रा में कैलोरी पाई जाती है जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है.

Credit: Getty

 विटामिन बी-6 से भरपूर अंजीर मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है जिससे आपका शरीर तेजी से फैट बर्न करता है और आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.

Credit: Getty