रनिंग, वॉकिंग और स्विमिंग...जानें आधे घंटे में कितनी कैलोरी बर्न करती हैं ये एक्सरसाइज

9 August 2023

By-Aajtak.in

जल्दी से जल्दी वजन कम कैसे करें? यह फिटनेस इंडस्ट्री में पूछा जाने वाला सबसे कॉमन सवाल है.

वेट लॉस का आसान तरीका

अगर किसी के पास समय की कमी है और वह वेट लॉस के लिए कम समय में अधिक कैलोरी बर्न करना चाहता है तो उसे कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए? इस बारे में जानना काफी जरूरी है.

कैसे करें वेट लॉस?

Credi: GoFundME

इन एक्सरसाइज से पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग मात्रा में कैलोरी बर्न होती है. यानी कि एक जैसी एक्सरसाइज से पुरुष की अधिक और महिलाओं की कम कैलोरी बर्न होती है.

Credi: GoFundME

हम आपको कुछ एक्सरसाइज और उनसे होनी वाली बर्न कैलोरी के बारे में बता रहे हैं. इन एक्सरसाइज को आप वेट लॉस के लिए ट्राय कर सकती हैं.

Credi: Instagram

माना कि रनिंग करना कुछ लोगों के लिए बोरिंग हो सकता है लेकिन यह सबसे अच्छी बॉडी वेट और कार्डियोवैस्कुलर एक्सरसाइज है. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पुरुष 30 मिनट रनिंग तो उनकी करीब 420 कैलोरी बर्न होगी लेकिन गति 10 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी चाहिए.

Credi: GoFundME

रनिंग-पुरुष

रनिंग करने से महिलाओं का ओवरऑल फिटनेस लेवल सुधर सकता है. अगर कोई महिला 30 मिनट रनिंग करती है तो उसकी करीब 360 कैलोरी बर्न होंगी.

Credi: GoFundME

रनिंग-महिला

स्विमिंग भी काफी मात्रा में कैलोरी बर्न करती है. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अगर कोई पुरुष आधे घंटे स्विमिंग करता है तो उसकी 252 कैलोरी बर्न हो सकती हैं.

Credi: GoFundME

स्विमिंग-पुरुष

अगर कोई महिला आधे घंटे तक स्विमिंग करती है तो उसकी करीब 216 कैलोरी बर्न होंगी.

Credi: GoFundME

स्विमिंग-महिला

हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) से आधे घंटे में पुरुषों की 300 कैलोरी बर्न होती है. शुरू के 5 मिनट में ही आपको पसीना आ जाएगा.

Credi: GoFundME

HIIT-पुरुष

हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) करने से आधे घंटे में 252 कैलोरी बर्न होगी.

Credi: GoFundME

HIIT-महिला 

अधिकतर जिम में रोइंग मशीन होती हैं. अगर कोई जिम में इस मशीन से एक्सरसाइज करता है तो उसकी आधे घंटे में करीब 294 कैलोरी  बर्न होती हैं.

Credi: GoFundME

रोइंग मशीन-पुरुष

रोइंग मशीन से अगर कोई महिला एक्सरसाइज करती है तो उसकी आधे घंटे में लगभग 252 कैलोरी बर्न होंगी.

Credi: GoFundME

रोइंग मशीन-महिला

अगर कोई पुरुष अगर रोजाना कम से कम आधे घंटे वॉक करता है तो उसकी करीब 159 कैलोरी बर्न होती हैं.

Credi: GoFundME

वॉकिंग-पुरुष

30 मिनट की वॉक करने से महिलाओं की लगभग 133 कैलोरी बर्न होती हैं.

Credi: GoFundME

वॉकिंग-महिला