30 दिनों में कम होगा 5 किलो वजन, फॉलो कर लें आयुर्वेद में बताए गए ये टिप्स

11 October 2024

वजन कम करने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं जिनमें से कुछ का शरीर पर नकारात्मक असर भी देखने को मिल सकता है. कुछ लोग वजन कम करने  के लिए बेहद स्ट्रिक्ट डाइट लेते हैं जिससे शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता.

वजन घटाने के लिए आयुर्वेद में भी एक से एक तरीके बताए गए हैं. आयुर्वेद में वजन कम करने के लिए प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं जिन्हें फॉलो कर आप एक महीने यानी 30 दिनों में 5 किलो तक वजन कम कर सकते हैं-

Credit- freepik

आयुर्वेद में कहा गया है कि इंसान को भूख लगने पर ही खाना चाहिए. अगर हम बिना भूख के भी खा रहे हैं तो पाचन क्षमता जिसे आयुर्वेद में पेट की अग्नि कहा गया है, कमजोर पड़ जाएगी. इससे वजन बढ़ सकता है.

भूख लगने पर खाना

आयुर्वेद में कहा गया है कि इंसान को अपनी भूख से थोड़ा कम खाना चाहिए. इससे हमारा पाचन तंत्र सही तरीके से काम करेगा और वजन कम होगा.

वजन कम करने के लिए रोजाना गुनगुना पानी पिएं. गुनगुना पानी हमारे मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर से गंदगी को बाहर निकालता है. रोजाना 3 लीटर गुनगुना पानी पिएं.

गुनगुना पानी

Credit- freepik

ठंडा पानी हमारे पाचन को धीमा कर देता है. दिन की शुरुआत में खाली पेट गुनगुना पानी पीने से पाचन में सुधार आता है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है.

Credit- freepik

आयुर्वेद में टहलने और एक्सरसाइज को वजन कम करने के लिए बहुत अच्छा माना गया है. दिन की शुरुआत में मेडिटेशन करें और इसके बाद आधे घंटे तक तेज कदमों से टहलें या कोई दूसरी एक्सरसाइज करें. इससे शरीर का फैट कम करने में मदद मिलेगी.

योग और एक्सरसाइज

कुछ लोगों की आदत होती है कि प्रॉपर मील लेने के बाद भी हमेशा कुछ न कुछ खाते रहते हैं. आयुर्वेद में इसे सही नहीं माना गया है. यह शरीर के प्राकृतिक पाचन लय को बिगाड़ देता है.

बार-बार खाने से बचें

Credit- freepik

इसलिए खाने के बीच स्नैक्स से बचें. शरीर को संचित किया हुआ फैट बर्न करने दें.

बहुत से लोगों को दोपहर के खाने के बाद नींद की तलब होती है. आयुर्वेद में कहा गया है कि वजन कम करने वालों को ये बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. खाने के बाद सोने से मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है जिससे वजन बढ़ सकता है.

दिन में सोने से बचें

Credit- freepik