प्रोटीन का भंडार हैं ये देसी दालें, जानते ही कटोरी भर-भर के खाना शुरू कर देंगे!

24 Dec 2024

Credit: FreePic

दाल भारतीय खाने का मुख्य भोजन है. लगभग हर घर में दाल जरूर बनती ही है.

Credit: FreePic

दाल काफी आसानी से उपलब्ध हो जाती है और टेस्ट के साथ-साथ विटामिन-मिनरल्स में भी काफी हाई होती है.

Credit: FreePic

दाल कार्ब का अच्छा सोर्स है. यह काफी जल्दी डाइजेस्ट तो होती है बल्कि शरीर को एनर्जी भी देती है.

Credit: FreePic

शाकाहारी लोगों के लिए दाल प्रोटीन का भी सोर्स है क्योंकि इसमें प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है.

Credit: FreePic

दाल कई तरह की होती हैं और हर तरह की दाल में अलग-अलग प्रोटीन होता है. तो आइए आज ये जान लीजिए कि ऐसी कौन सी 5 दालें हैं जिनमें सबसे अधिक प्रोटीन होता है.

Credit: FreePic

उड़द की दाल को हम आम तौर पर स्वादिष्ट दाल मखनी के रूप में खाते है.100 ग्राम (341 कैलोरी) उड़द दाल में करीब 25-26 ग्राम प्रोटीन होता है. यह प्रोटीन और विटामिन बी3 का अच्छा सोर्स है.

उड़द दाल (Urad Dal)

Credit: FreePic

100 ग्राम (347 कैलोरी) छिलके वाली मूंग दाल (हरी) में करीब 24 ग्राम प्रोटीन होता है. प्रोटीन, फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत बनाती है.

मूंग दाल (Moong Dal)

Credit: FreePic

100 ग्राम (347 कैलोरी) छिलके वाली मूंग दाल (हरी) में करीब 24 ग्राम प्रोटीन होता है. प्रोटीन, फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम और आयरन से भरपूर होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत बनाती है.

मसूर दाल (Masoor Dal

Credit: FreePic

कॉपर, मैग्नीशियम, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर 100 ग्राम (360 कैलोरी) चने की दाल में करीब 13 ग्राम प्रोटीन होता है. एक कप चना दाल आपको प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम की भरपूर मात्रा देती है. 

चना दाल (Chana Dal)

Credit: FreePic

तूअर दाल भी प्लांट प्रोटीन का अच्छा सोर्स है. फाइबर, फोलिक एसिड, आयरन और कैल्शियम वाली 100 ग्राम (343 कैलोरी) तुअर दाल में भी करीब 13 ग्राम प्रोटीन होता है.

तुअर दाल (Toor Dal)

Credit: FreePic

दाल में कार्ब भी काफी अधिक मात्रा में होता है. इसलिए अगर आपको उदद्देश्य सिर्फ प्रोटीन के लिए दाल खाना है तो इसके साथ पनीर या लीन प्रोटीन जैसी चीजें भी डाइट में एड करें.

इस बार पर भी दें ध्यान

Credit: FreePic