मोटापा अपने साथ बीपी, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों को लेकर आता है.
ये बीमारियां आपकी बॉडी को धीरे-धीरे खोखला कर देती हैं. ऐसे में लोग मोटापा से छुटकारा पाने के लिए तमाम तरकीबें अपनाते हैं.
हम आपको 5 मॉर्निंग हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपने डेली रूटीन में शामिल कर लिया तो बिना जिम जाए कुछ ही महीने में मोटापे से छुटकारा पा जाएंगे.
सुबह उठते ही वॉक पर जाने से पहले एक से दो गिलास पानी जरूर पिएं. ये आपको एनर्जी देगा साथ ही बॉडी के मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर करेगा.
बेहतर मेटाबॉलिज्म के चलते आपका पाचन तंत्र सही रहेगा. सही डायजेस्टिव सिस्टम वेट लॉस में आपकी मदद करता है.
सुबह नाश्ते में प्रोटीन युक्त फूड्स जैसे अंडे, प्रोटीन शेक्स का ही सेवन करें. इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा.
पेट भरा हुआ महसूस होने के चलते बार-बार कुछ खाने की क्रेविंग्स कम होगी, जो वजन कंट्रोल करने में मददगार साबित होगा.
सुबह की एक्सरसाइज को कभी ना मिस करें, इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है. बेहतर मेटाबॉलिज्म वेट लॉस में मदद करता है.
सुबह में मेडिटेशन या फिर ब्रीदिंग एक्सरसाइज जरूर करें. यह आपके स्ट्रेस को कम करेगा. ज्यादा स्ट्रेस से वेट गेन की संभावनाएं बढ़ जाती है.
हर सुबह अपने मील्स और स्नैक्स की प्लानिंग जरूर करें. इसमें ऐसे फूड्स को शामिल करें, जो प्रोटीन और फाइबर युक्त हों.