ये हैं दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत देश, हर तरफ दिखेगा स्वर्ग सा नजारा

12 Aug 2024

हर देश की अपनी एक अलग खूबसूरती होती है. पहाड़, नदिया, जंगल, समुद्र जैसी प्राकृतिक संरचनाएं और मानव निर्मित चीजें देश को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं.

Photo- Freepik

इस धरती पर कुछ देश ऐसे भी हैं जिन्हें प्रकृति ने भर-भर कर सुंदरता से नवाजा है. ऐसे ही 5 देशों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

Photo- Freepik

यूरोपीय देश इटली कला, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता का देश हैं. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय इटली के सुंदर पहाड़ और प्राकृतिक नजारे बेहद सुंदर हैं.

इटली

Photo- Freepik

इटली में आप वेनिस की नहरों, प्राचीन रोम के अवशेष, अमाल्फी तट और कोमो, गार्डा की सुंदर झीलों में घूमने जा सकते हैं.

Photo- Freepik

न्यूजीलैंड की खूबसूरती देख आपकी सांसें थम जाएंगी. खूबसूरत समुद्री किनारों, ज्वालामुखी से बने पठार और घने वर्षावनों में घूमकर आपको ऐसा लगेगा जैसे स्वर्ग में पहुंच गए हों.

 न्यूजीलैंड

Photo- Freepik

न्यूजीलैंड में आप Fiordland नेशनल पार्क, Rotorua  की जमीन से निकलने वाले पानी के फव्वारों, दक्षिणी आल्पस पहाड़ियों का खूबसूरत व्यू देख सकते हैं.

Photo- Freepik

स्विटजरलैंड को दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, सुंदर झील, घाटियों में बसे खूबसूरत गांव स्विटजरलैंड की खासियत हैं. 

स्विटरजरलैंड

Photo- Freepik

ज्यूरिख और जेनेवा जैसे शहर आधुनिकता और इतिहास को समेटे हुए हैं जो आपको आकर्षित करते हैं.

Photo- Freepik

साफ और सुंदर छटा के लिए प्रसिद्ध जापान में पुरानी परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है.

जापान

Photo- Freepik

क्योटो के मंदिर, नारा शहर की ऐतिहासिक गलियां, टोक्यो को चमचमाती गगनचुंबी इमारतें और हाकोन शहर के प्राकृतिक गर्म पानी के झरने आपको दोबारा जापान आने के लिए मजबूर करेंगे.

Photo- Freepik