2 Jan 2024
Credit: Instagram
वजन कम करना आसान है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजों को फॉलो करना होता है. वेट लॉस की सबसे बड़ी कुंजी है कैलोरी डेफिसिट में रहना यानी शरीर की जरूरत से कम खाना.
Credit: Instagram
यानी जितनी कैलोरीज बर्न कर रहे हैं, उससे कम कैलोरीज खा रहे हैं तो आपको वेट लॉस होगा. इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी, पर्याप्त नींद, प्रोटीन का सेवन भी जरूरी है.
Credit: Instagram
हमने आपको कई वेट लॉस स्टोरीज के बारे में बताया लेकिन आज हम आपको उन सभी वेट लॉस करने वाले लोगों की जर्नी से कुछ ऐसे कॉमन टिप्स बताएंगे जो वेट लॉस में मदद कर सकते हैं.
Credit: Instagram
तो आइए 50 किलो से अधिक वेट लॉस करने वाले लोगों से जानते हैं...
Credit: Instagram
65.7 किलो वजन कम करने वाले स्कूल प्रिंसिपल स्टीफन मैककेना के मुताबिक, छोटी प्लेट में कम खाना आता है और अगर आप धीरे-धीरे उसका सेवन करेंगे तो आपका वजन कम हो सकता है.
Credit: Instagram
लीह मैन्कुसो ने अपना 90 किलो वजन कम किया है. उनका कहना है कि पहले उन्होंने रोजाना सिर्फ 10 मिनट वॉक करने का टारगेट रखा था. इसके बाद उन्होंने हर हफ्ते 5 मिनट बढ़ाए. अब वह प्रतिदिन 8000 कदम चलती हैं.
Credit: Instagram
मारिया किर्कलैंड ने अपना 72 किलो वजन कम किया है. उनका मानना है कि कैलोरी काउंट करने से वजन कम करने में मदद मिलती है और साथ ही आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपने कम या अधिक तो नहीं खाया.
Credit: Instagram
51 किलो वजन कम करने वाली मेगन त्जेले का कहना है कि वेट ट्रेनिंग से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है. साथ ही साथ मसल्स मास को मेंटेन करने औकर बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है.
Credit: Instagram
फिटनेस इन्फ़्लुएंसर लैथन के अनुसार, उन्होंने लगभग 45 किलो (100 पाउंड) वजन घटाया है. उनका कहना है हर किसी को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन जरूर लेना चाहिए. अपने शरीर का वजन पाउंड में लें और उसे 0.7 से गुणा करें. उदाहरण के लिए, 200 पाउंड x 0.7 = 140 ग्राम प्रोटीन रोजाना.
Credit: Instagram