कहा जाता है कि छोटे बच्चे गीली मिट्टी की तरह है जिसे कुम्हार जैसा चाहे वैसा रूप दे सकता है. छोटी उम्र में बच्चों को दी गई सीख ही आगे चलकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनाती है.
Credit- Pexels
बाल विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चे को 5 साल की उम्र तक पांच बातें सिखा देनी चाहिए ताकि उसका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक ढंग से हो और वो हर क्षेत्र में सफलता हासिल करे.
Credit- Pexels
वो 5 बातें जिन्हें 5 साल का होने तक बच्चों को सिखा देनी चाहिए-
Credit- Pexels
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पांच साल तक हमें अपने बच्चे को अपनी बातें ठीक ढंग से रखना सिखा देना चाहिए.
Credit- Freepik
हमें उन्हें अधिक से अधिक शब्द सिखा देने चाहिए ताकि वो अपनी भावनाओं को सही तरीके से शब्दों के जरिए कह सके.
Credit- Pexels
छोटे बच्चे को यह बताना चाहिए कि वो एक ही गलती बार-बार न करे बल्कि अपनी गलती से सीख लेकर उसे सुधारे.
Credit- Pexels
बच्चे को यह सिखाना जरूरी है कि जीवन में सफल होने के लिए गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना जरूरी है.
Credit- Pexels
बच्चे को घर के काम में उनकी क्षमता के हिसाब से शामिल करें. खिलौने को समेटने की आदत डलवाएं और गार्डेनिंग के काम में भी उन्हें अपने साथ रखें. अपने जूते, कपड़े खुद पहनना सिखाएं.
Credit- Pexels
बच्चे को छोटे-छोटे वाक्य लिखना सिखाएं. उन्हें नए-नए शब्द सिखाएं और उस शब्द को अपनी बातचीत में शामिल करें जिससे बच्चा आसानी से उसे अपनी शब्दावली में शामिल कर ले.
Credit- Pexels
बच्चे को गुड टच और बैड टच के बारे में कम उम्र में ही बता देना चाहिए जिससे अगर कोई उसे गलत तरीके से छूता है तो वो उसका विरोध कर सके और पैरेंट्स या टीचर्स को बता सके.
Credit- Pexels
गुड टच बैड टच की सीख हमें ढाई साल से देनी शुरू कर देनी चाहिए. साथ ही हमें बच्चे को यह भी सिखाना चाहिए कि वो दूसरों की बॉडी बाउंड्री का भी सम्मान करे.
Credit- Pexels