लड़के अक्सर अपनी क्रश या जिसे पसंद करते हैं उसे इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं.
कुछ लोग तो लड़की को इंप्रेस कर लेते हैं लेकिन काफी सारे लड़के ऐसे हैं जो इंप्रेस नहीं कर पाते.
दरअसल, लड़कियां लड़कों से मिलने पर कुछ बातें नोटिस करती हैं.
अगर आप किसी लड़की से मिल रहे हैं तो जाहिर सी बात है वह आपमें भी वही चीजें नोटिस करेगी.
तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं जो लड़कियां लड़कों में सबसे पहले नोटिस करती हैं.
सेंस ऑफ ह्यूमर की मदद से आप दूसरों से आसानी से बात कर सकते हैं. अगर आपमें ये क्वालिटी है तो लड़कियां झट से उसे नोटिस कर लेंगी.
आपके हेयर, नेल्स, बियर्ड, कपड़ों का सेंस आदि से आपकी ग्रूमिंग का पता चलता है और लड़कियां इस बात को भी नोटिस करती हैं.
जिस लड़के में कॉन्फिडेंस है वह लड़की तो छोड़िए किसी को भी इंप्रेस कर सकता है और लड़कियों को कॉन्फिडेंस वाले लड़के पसंद आते हैं.
लड़कियां, लड़कों के उठने-बैठने के तरीके से भी इंप्रेस होती हैं. अगर आप सीधे नहीं बैठते, हमेशा पैर हिलाते रहते हैं, उंगुलियां मोड़ते रहते हैं तो हो सकता है आपकी बात बनने से बिगड़ जाए.
लड़का हो या लड़की, अगर आपका बात करने का तरीका अच्छा है. आप रिस्पेक्ट के साथ बात करते हैं तो वह आपसे इंप्रेस हो ही जाता है इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें.