22 January 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

सलमान खान की हीरोइन का 53 की उम्र में भी परफेक्ट है फिगर, लेती हैं ऐसी डाइट

53 साल की हैं भाग्यश्री

एक्ट्रेस भाग्यश्री की उम्र भले ही 53 साल हो गई हो लेकिन उन्हें देखकर कोई भी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री फिटनेस के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री 53 साल की होने के बाद भी अपनी फिटनेस और ग्लोइंग मेंटेन कैसे रखती हैं? इस बारे में हर कोई जानना चाहता है.

(Pic Credit: Instagram)

तो आइए जानते हैं भाग्यश्री की फिटनेस और ग्लोइंग स्किन का क्या राज है?

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री अपनी डाइट का खास ख्याल रखती हैं जो उनकी फिटनेस और ग्लोइंग का सीक्रेट है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री डाइट में हरी सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स और नट्स को जरूर शामिल करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री घर का बना खाना पसंद करती हैं जिसमें दाल, चावल, सब्जी, सूप, ग्रिल्ड चिकन- फिश, उबले अंडे शामिल करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री दिनभर पानी पीती हैं जो शरीर को डिटॉक्स करता है और हाईड्रेटेड रखता है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री जिम में वेट ट्रेनिंग करती हैं जिससे मसल्स टोन करने में मदद मिलती है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री अलग-अलग बॉडी पार्ट को ट्रेन करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री हफ्ते में कम से कम 3-4 दिन योग जरूर करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री स्ट्रेचिंग, वॉर्मअप करना कभी नहीं भूलतीं जिससे ज्वाइंट हेल्थ में मदद मिलती है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री होम वर्कआउट भी करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री स्विमिंग भी करती हैं जिससे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होती है.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लेती हैं और हमेशा खुश रहने की कोशिश करती हैं.

(Pic Credit: Instagram)

भाग्यश्री दिन में 1-2 बार चाय कॉफी भी पीती हैं.

(Pic Credit: Instagram)