सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने से स्पाइनल फ्लूइड लीक, रिकवरी में लगेगा कितना समय? डॉक्टर से जानें

17 Jan 2025

54 साल के सैफ अली खान उनके बांद्रा स्थित घर में एक घुसपठिए के साथ हाथापाई में घायल हो गए थे.

Credit: Instagram

मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है.

Credit: Instagram

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो और गहरे घाव थे, जिन्हें डॉ. लीना जैन के नेतृत्व वाली प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक किया.'

Credit: Instagram

बयान में आगे कहा गया है, 'रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. 2.5 इंच का चाकू निकालने और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को रोकने के लिए उनकी सर्जरी भी की गई.'

Credit: Instagram

चाकू के वार से होने वाली चोटें जानलेवा हो सकती हैं और इसके लिए तुरंत डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत होती है. अगर किसी को चाकू या किसी नुकीली चीज से इतनी गहरी चोट लगती है तो उसकी रिकवरी प्रोसेस भी लंबी होती है.

Credit: Instagram

दिल्ली के सीके बिरला अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के प्रमुख सलाहकार डॉ. नरेंद्र सिंगला ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सर्जरी के बाद ठीक होने की प्रोसेस चुनौतीपूर्ण हो सकती है और हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है.'

Credit: Instagram

'सर्जरी के बाद, मरीजों को कम से कम 24-48 घंटों तक आईसीयू में निगरानी में रखा जाता है. स्थिति स्थिर हो जाने पर, मरीजों को आगे के सुधार के लिए सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया जाता है.'

Credit: Instagram

सर्जरी के तुरंत बाद रिकवरी (0-48 घंटे)

इस दौरान मरीजों को दर्द, चलने में मुश्किल, बेचैनी जैसे सामान्य लक्षण नजर आ सकते हैं. ऐसे में घाव की देखभाल और ड्रेसिंग करनी होती है. सर्जन और अन्य डॉक्टर की निगरानी में रहना होता है.

Credit: Instagram

जैसे-जैसे मरीज की स्थिति बेहतर होती है, उसकी मोबिलिटी बढ़ने लगती है, स्ट्रेंथ आने लगती है, घरेलू काम कर सकते हैं.

Credit: Instagram

लॉन्ग टर्म रिकवरी (6 सप्ताह-6 महीने)

हालांकि घाव भराने की निगरानी करनी होती है और जो सदमा लगता है, उससे उबरने के लिए साइकोलॉजिस्ट की जरूरत लग सकती है.

Credit: Instagram