55 की उम्र में भी शेप में है 'फ्रेंड्स' की 'रेचल' की बॉडी, इस 1 रूल से करती हैं मेनटेन

08 Jan 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड-हॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिनकी उम्र और स्किन देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल होता है. 

Credit: Instagram

इन्हीं एक्ट्रेस में से मशहूर अमेरिकी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' में रेचल का किरदार निभाने वाली जेनिफर एनिस्टन हैं. 55 वर्षीय जेनिफर की फिट बॉडी और कमाल की स्किन देखकर सभी हैरान हैं.

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

जेनिफर की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिनमें लोग उनकी फिटनेस देख दंग रह जाते हैं.

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

सभी जेनिफर का फिटनेस सीक्रेट जानना चाहते हैं और हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद इसे रिवील किया. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वह कंट्रोल करने के साथ-साथ पौष्टिक डाइट को प्राथमिकता देती हैं.

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

एक्ट्रेस 80/20 रूल फॉलो करके अपने आपको मेनटेन रखती है. जेनिफर 80% समय, पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाती हैं, लेकिन बाकी 20% में वह अपने स्ट्रिक्ट डाइट जोन से निकलकर जो उनका मन करता है वो खाती हैं. 

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

जेनिफर ने अपनी डाइट को बोरिंग बताया. वह प्रोटीन, सब्जियां, सलाद खाती हैं और ढेर सारा पानी पीती हैं. वह हेल्दी स्नैक्स के तौर पर पॉपकॉर्न, प्रोटीन बार और शेक लेती हैं.

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने फूड आइटम्स पर एक्सट्रा नमक या सीजनिंग डालने से भी बचती हैं.

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

जेनिफर एग्रेसिव वर्कआउट से दूर रहती हैं. वह कहती हैं, 'मजबूत बनने के लिए आपको अपने शरीर को तोड़ने की जरूरत नहीं है. दिन में कई घंटे वर्कआउट करने की जरूरत नहीं है.' 

Credit: Instagram/@jenniferaniston 

एक्ट्रेस आमतौर पर हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार एक्सरसाइज करती हैं. वहीं जब जिम जाने की बात आती है तो वह हफ्ते में चार से पांच बार जिम जाती हैं.  

Credit: Instagram/@jenniferaniston