By: Aajtak.in
57 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने 100 दिनों में 26 किलो वजन कम करने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल में कर लिया.
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, केविन मैजनिस ने दावा किया है कि उसने मैकडॉनल्ड्स डाइट फॉलो कर लगभग 26.5 किलो वजन कम किया है.
मैकडॉनल्ड्स डाइट से पहले केविन मैजनिस का वजन लगभग 107 किलो था लेकिन उसने इस डाइट की मदद से अपना वजन 81 किलोग्राम कर लिया.
केविन ने यह भी बताया कि इस डाइट को फॉलो करने से उसका कोलेस्ट्रॉल भी 65 पॉइंट्स कम हो गया. साथ ही ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल हो गया है.
केविन मैजनिस ने दावा किया है कि उसने ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में सिर्फ मैकडॉनल्ड्स की फ्राइज और बर्गर का सेवन किया.
केविन ने बताया है कि वो डाइटिंग के दौरान सोडा के बजाय सिर्फ पानी पीते थे. इसके अलावा प्रत्येक मील का आधा हिस्सा ही खाते थे.
100 दिनों की डाइट के दौरान केविन ने शराब का भी सेवन नहीं किया और स्नैक्स का भी काफी कम सेवन किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केविन के इस ट्रांसफॉर्मेशन से उसकी पत्नी भी हैरान हो गईं और वह भी इस डाइट को फॉलो करने लगी.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 दिनों तक इस डाइट को फॉलो करने के बाद उसकी पत्नी का भी 8 किलो वजन कम हो गया.