घूमने के लिए सबसे खूबसूरत हैं ये 6 जगहें, कर लें फॉरेन ट्रिप की तैयारी

25 Sep 2024

सितंबर के अखिरी दिन गर्मियों के जाने का वक्त होता है और मौसम सुहावना होने लगता है. ऐसे मौसम में घूमने का अलग ही मजा है.

Credit- Meta AI

अगर आप भी इस समय घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बार फॉरेन ट्रिप प्लान कर सकते हैं. हम आपको 6 ऐसे देश बता रहे हैं जहां का मौसम सितंबर के अंत और अक्टूबर की शुरुआत में सबसे बेस्ट होता है.

Credit- Meta AI

इस मौसम में तुर्की में जो हवाएं चलती हैं वो आपके दिलोदिमाग को तरो-ताजा कर देंगी. तुर्की की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. यूरोप और एशिया के बीच बसा तुर्की काफी खूबसूरत है.

तुर्की

Credit- Freepik

अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो आपको आयरलैंड जरूर जाना चाहिए. कॉफी और यहां की धनी संस्कृति दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

आयरलैंड

Credit- Freepik

आयरलैंड में आप Belfast International Tattoo, इंटरनेशनल Oyster एंड सी फूड फेस्टिवल और Dublin Fringe फेस्टिवल का आनंद ले सकते हैं.

Credit- Freepik

ग्रीस पर्यटकों के लिए दुनिया के बेहतरीन जगहों में से एक है. पुराने मंदिर, सुंदर समुद्री किनारों और स्टनिंग आईलैंड का देश ग्रीस आपको जिंदगी भर याद रह जाएगा.

ग्रीस

Credit- Freepik

इस समय फ्रांस में गुलाबी धूप निकलती है और सड़कों पर भी काफी कम भीड़ दिखती है.

फ्रांस

Credit- Freepik

सितंबर के महीने में फ्रांस में Braderie De Lille, Festival des Jardins जैसे त्योहार मनाए जाते हैं जिनका आप आनंद ले सकते हैं.

Credit- Freepik

जापान में आप Kabuki बाथ, Onsen हॉट स्प्रिंग्स और यहां के खूबसूरत फूलों का आनंद ले सकते हैं. यहां आप टोक्यो का डिज्नीलैंड घूम सकते हैं और सूमो रेसलिंग लाइव देख सकते हैं.

जापान

Credit- Freepik

सिंगापुर काफी साफ-सुथरा देश हैं. यहां कानून-व्यवस्था काफी टाइट है जिससे महिला सोलो ट्रैवलर्स भी यहां काफी सेफ फील करती हैं. यहां का खाना काफी टेस्टी होता है तो खाने के शौकीन लोग यहां जा सकते हैं.

सिंगापुर

Credit- Freepik