लंबी होगी हाइट, बढ़ेगा वजन अगर बच्चे को खिलाना शुरू किया ये 6 फूड्स

बच्चों की सेहत की चिंता हर माता-पिता को लगी रहती है. कई बार ऐसा होता है कि सही तरह से खाना खिलाने के बाद भी बच्चे का वजन नहीं बढ़ता.

Credit- Freepik

उम्र के साथ-साथ बच्चे की लंबाई और वजन का न बढ़ना पैरेंट्स के लिए चिंता का विषय हो सकता है. इससे बचने के लिए आप अपने बच्चे को आज से ही कुछ फूड्स खिलाना शुरू कर दें जो उनके संपूर्ण सेहत पर सकारात्मक असर डालते हैं.

Credit- Freepik

हम आपको ऐसे 6 फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें खाकर आपका बच्चा तंदुरुस्त बन जाएगा और उसकी हाइट भी बढ़ने लगेगी.

Credit- Freepik

प्रोटीन और कैल्शियम का स्रोत दही बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बच्चों की हड्डियों के विकास के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी होता है जो उन्हें दही से आसानी से मिल जाता है.

दही

Credit- Freepik

मार्केट में मिलने वाली दही के बजाए आप घर पर खुद ही दही बनाएं. दही में शहद या गुड़ डालकर बच्चों को खिलाएं.

Credit- Freepik

घर पर बना पॉपकॉर्न बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें पोलिफेनॉल नामक एंटिऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन और पाचन के लिए सही होता है.

पॉपकॉर्न

Credit- Freepik

एक शोध में पाया गया कि जो बच्चे नियमित रूप से दूध पीते हैं और पनीर खाते हैं उनकी बोन डेंसिटी बेहतर होती है जिससे उनकी हाइट भी बढ़ती है. नियमित रूप से दूध पीने से बच्चे का शरीर मजबूत बनता है और वो एनर्जेटिक बना रहता है.

दूध

Credit- Freepik

अंडे हाई प्रोटीन का स्रोत हैं जो बच्चों की मसल्स डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी फूड हैं. अंडे में कई विटामिन्स और मिनरल्स भी होते हैं. अंडा खाने से हड्डियां मजबूत होती है और आंखें स्वस्थ रहती है.

अंडा

Credit- Freepik

बच्चों को हर तरह की सब्जियां खिलाएं और उन्हें हरी सब्जियां खाने की भी आदत डालें. ब्रोकली, पालक जैसी सब्जियां खाने से बच्चे का दिमाग ठीक ढंग से विकसित होगा और लंबाई भी बढ़ेगी.

हरी सब्जियां

Credit- Freepik

बच्चे को दाल, मटर, चना जैसे पौधों से मिलने वाले फूड्स खिलाएं जिससे उन्हें प्रोटीन, आयरन और फाइबर मिलता रहे. इन्हें खाने से बच्चे का एनर्जी लेवल दिनभर बना रहेगा और वो थकेगा नहीं.

दाल

Credit- Freepik

साथ ही बच्चे को हर तरह का फल पर्याप्त मात्रा में खिलाएं. बादाम, अखरोट, नट्स और सीड्स थोड़ी मात्रा में नियमित रूप से बच्चों को खिलाएं जिससे उनका विकास ठीक ढंग से हो.

Credit- Freepik