प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लक्षद्वीप की तस्वीरें पोस्ट की थी.
लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने और उसकी प्राकृतिक खूबसूरती को देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से लक्षद्वीप घूमने आने की अपील की.
प्रधानमंत्री मोदी के इस अपील पर मालदीव के कई मंत्रियों ने आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की.
भारत के लोग प्रधानमंत्री मोदी पर की गई इन टिप्पणियों की पुरजोर आलोचना कर रहे हैं.
इन सबके इतर लक्षद्वीप की चर्चा तेज हो गई है. सेलिब्रिटीज लक्षद्वीप की खूबसूरती से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.
Pic credit: Getty
लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है. अपनी खूबसूरती के चलते देश के पर्यटन क्षेत्र में इसका अहम स्थान है.
यहां जाने का खर्च भी ज्यादा नहीं है. कई वेबसाइट्स 40 से 50 हजार रुपये में टूर पैकेज देती हैं, जो मालदीव के मुकाबले बेहद कम है.
हम आपको लक्षद्वीप की कुछ ऐसे आइलैंड से तस्वीरों के जरिए रूबरू करा रहे हैं.
अगत्ती द्वीप एक बेहद ही रोमांच से भरी जगह है. यह अपने स्नॉर्कलिंग एक्टिविटी के लिए जाना जाता है.
मिनिकॉय द्वीप लक्षद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है. यहां आप लग्जरी रिजॉर्ट्स भी देख सकते हैं.
बांगरम द्वीप समूह अपनी प्राचीन मूंगा चट्टान और समुद्री तटो के लिए जाना जाता है.
कावारत्ती द्वीप आकर्षित समुद्री किनारों, सफेद रेत और खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है.
कल्पेनी द्वीप को कोइफैनी द्वीप के नाम से जाना जाता है. यहां रीफ वॉकिंग, स्कूबा डाइविंग, कयाकिंग, स्नोर्कलिंग, कैनोइंग और बोटिंग सहित कई वाटर स्पोर्ट्स का मजा आप ले सकते हैं.
कदमत द्वीप लक्षद्वीप अपने सुर्योदय और सुर्यास्त के नजारों के लिए जाता है. यह द्वीप कपल्स को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है