वीजा की नहीं होगी जरूरत... इन 6 देशों में घूम आए भारतीय, खर्चा भी होगा कम

14 Aug 2024

घूमने के शौकीन लोगों के लिए दुनिया में बेहद ही खूबसूरत जगहें हैं. देश के अलावा अगर आप विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार हो सकती है.

Credit- Meta AI

इस खबर में हम आपको 6 ऐसे खूबसूरत देशों के बारे में बता रहे हैं जहां आप सिर्फ पासपोर्ट के साथ जा सकते हैं. यानी इन देशों में जाने के लिए आपको वीजा की जरूरत नहीं है.

Credit- Meta AI

हालांकि, आपको वहां जाते ही वीजा लेने की जरूरत पड़ेगी यानी इन देशों में भारतीय नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल का सिस्टम है.

Credit- Meta AI

वीजा ऑन अराइवल कंट्री यानी ऐसे देश जहां जाने के लिए आपको पहले से वीजा लेने की जरूरत नहीं है लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही उस देश के अधिकारी आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स चेक करने के बाद वीजा जारी करेंगे.

Credit- Freepik

डेड सी के लिए मशहूर देश जॉर्डन बेहद ही खूबसूरत है. चूना-पत्थर और ग्रेनाइट से बनी Wadi Rum घाटी और ऐतिहासिक पेट्रा शहर यहां के मुख्य आकर्षण है. यहां वीजा ऑन अराइवल पर आप एक महीने तक घूम सकते हैं.

जॉर्डन

Credit- Freepik

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और वाइल्डलाइफ के लिए मशहूर मेडागास्कर प्रकृति प्रेमियों के लिए फॉरेन ट्रिप का बेहतरीन विकल्प है. यहां का वीजा ऑन अराइवल भी 30 दिनों के लिए वैध होता है.

मेडागास्कर

Credit- Freepik

अफ्रीकी देश मॉरिटानिया अपनी सुंदरता और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप खाने-पीने और पक्षियों के शौकीन हैं तो आपको एक बार मॉरिटानिया जरूर जाना चाहिए. यहां जाना भी काफी सस्ता पड़ता है.

मॉरिटानिया

Credit- Freepik

तंजानिया में आप Serengeti नेशनल पार्क, माउंट किलिमंजारो और जांजीबार के समुद्री किनारों पर घूम सकते हैं. यहां का वीजा ऑन अराइवल आपको तंजानिया में अधिकतम 90 दिन रहने की अनुमति देता है.

तंजानिया

Credit- Freepik

दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में आपको सुंदर झील, पहाड़ और समुद्र एक साथ देखने को मिल जाएगा. यहां के शहरों La Paz, Uyani, Santa Cruz और Cochabamba के कल्चर काफी रिच हैं. 

बोलिविया

Credit- Freepik

बोलिविया में वीजा ऑन अराइवल से आप अधिकतम 30 दिनों तक रह सकते हैं. यहां घूमना भी काफी सस्ता है.

Credit- Freepik

कई द्वीपों से मिलकर बना देश कूक आईलैंड पर्यावरण प्रेमियों के लिए बेहद अच्छी जगह है. यहां के सुंदर बीच आपको दोबारा आने के लिए मजबूर करेंगे. द्वीप देश में आप वीजा ऑन अराइवल से अधिकतम 31 दिनों तक रह सकते हैं.

कूक आईलैंड

Credit- Freepik